TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में अब इस तारीख को होगी प्लॉट्स की नीलामी! GDA ने दिया अपडेट

अगर आप भी गाजियाबाद में प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एक और मौका है, क्योंकि जिन प्लॉट्स की नीलामी आज होने वाली थी, उनकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए GDA ने नया सर्कुलर जारी किया है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने 300 से ज्यादा प्लॉट्स के लिए आवेदन मांगे हैं। इस स्कीम में अब आवेदन बंद हो गए हैं, जिसके तहत प्लॉट्स की नीलामी होनी बाकी है। इंदिरापुरम में निकाले गए इन प्लॉट्स के ई-नीलामी का आज आयोजन होना था, लेकिन GDA ने इसकी तारीख में बदलाव किया है। आपने भी इन प्लॉट्स के लिए आवेदन किया है और ई-नीलामी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। यहां जानिए प्राधिकरण ने ई-नीलामी की तारीख क्यों बदली और नई तारीख क्या होगी?

आज नहीं होगी प्लॉट्स की ई-नीलामी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने प्लॉट स्कीम की तारीखों में कुछ बदलाव किए हैं। इन अपडेट्स को आवेदकों के साथ साझा किया गया है। दरअसल, प्राधिकरण ने लाईसेंस डीड के आधार पर सामुदायिक केन्द्रों और इन्दिरापुरम विस्तार के प्लॉट्स निकाले हैं। इन प्लॉ्टस की ई-नीलामी 25 मार्च को तय की गई थी, जिसका आयोजन लोहिया नगर, गाजियाबाद स्थित हिन्दी भवन में सुबह 11:00 बजे से होना था, लेकिन इस नीलामी की तरीख को आगे बढ़ाते हुए इसकी तारीख 28 मार्च कर दी गई है। इसके पहले 26 मार्च को नीलामी का दिन तय किया गया था। ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के जूस विक्रेता को इनकम टैक्स ने थमाया करीब 8 करोड़ का नोटिस

हेल्पलाइन नंबर कौन से?

जो भी आवेदक इस स्कीम से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं, उसके लिए कई हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। सबसे पहले आवेदक प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdaghaziabad.in से सभी प्लॉट्स की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए प्राधिकरण की आधिकारिक ईमेल आईडी helplinegda@gmail.com पर भी अपनी क्वेरी बता सकते हैं। प्राधिकरण ने हेल्पलाईन नंबर 0120-4418 384 या व्हाट्‌सएप नंबर 9990988004 भी दिया है। इसके अलावा, आवेदन ब्रोशर 26.03.2025 मार्च तक HDFC बैंक की मुख्य शाखा-RDC राजनगर, जनपद-गाजियाबाद, के अलावा, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की शाखाओं में पैसा जमा कराकर ले सकते हैं। ये भी पढ़ें: यूपी में मुस्लमान सबसे ज्यादा सेफ… बुलडोजर एक्शन, औरंगजेब पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?


Topics:

GDA

---विज्ञापन---