TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

लखनऊ में होगा सबसे बड़े Free Fire MAX टूर्नामेंट का फाइनल, 1 करोड़ की इनामी राशि के लिए भिड़ेंगी 12 टीमें

Free Fire MAX में अभी India Cup चल रहा है। ग्रैंड फाइनल के लिए वेन्यू का ऐलान हो गया है। लखनऊ में अंतिम पड़ाव देखने को मिलेगा। 12 टीमें आमने-सामने होंगी।

लखनऊ में होगा फाइनल

India Cup 2025 Final Venue Announced: Free Fire MAX की ईस्पोर्ट्स में वापसी हो गई है। अभी India Cup 2025 टूर्नामेंट अपने लीग स्टेज में हैं। फाइनल का आयोजन सितंबर 2025 के अंत में होगा। टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल के लिए Garena ने कमर कस ली है और बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। India Cup 2025 के ग्रैंड फाइनल का आयोजन लखनऊ में होने वाला है और यह भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

Free Fire MAX India Cup को लेकर बड़ा ऐलान

Garena ने Free Fire MAX Esports के ऑफिशियल पेज पर ऐलान किया कि 28 सितंबर 2025 को ग्रैंड फाइनल लखनऊ में होने वाला है। यह इकना इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम से लाइव देखने को मिलेगा। यह Free Fire MAX का भारत में सबसे बड़ा इवेंट है और उन्हें फैंस को टूर्नामेंट अटेंड करने की सलाह दी। टिकट से जुड़ी जानकारी जल्द ही Garena द्वारा रिलीज की जाएगी। Free Fire MAX Esports India के ऑफिशियल पेज पर टूर्नामेंट के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।

---विज्ञापन---

India Cup 2025 में हिस्सा लेंगी 12 टीमें

Free Fire MAX India Cup में कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। लीग स्टेज में 18 टीमें मौजूद हैं और टॉप 12 को बैटल रॉयल के फाइनल में जगह मिलेगी। इसके अलावा टॉप 8 टीमें क्लैश स्क्वाड फिनाले में स्थान प्राप्त होगा। बता दें कि चैंपियनशिप रश फॉर्मेट का फाइनल देखने को मिला, जहां जो टीम पहले 80 पॉइंट दर्ज कर लेगी, उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

Free Fire MAX India Cup 2025 की इनामी राशि का वितरण

Free Fire MAX के India Cup 2025 की कुल इनामी राशि 1 करोड़ रूपये है। बैटल रॉयल टूर्नामेंट के फाइनल के लिए 80 लाख रूपये, वहीं क्लैश स्क्वाड के फाइनल के लिए 20 लाख की राशि रखी गई है। नीचे बैटल रॉयल ग्रैंड फाइनल की इनामी राशि का वितरण है:

स्थान इनामी राशि
विजेता₹4,000,000
उपकप्तान ₹1,500,000
तीसरा स्थान ₹700,000
चौथा स्थान ₹550,000
5वां स्थान₹300,000
6वां स्थान₹250,000
7वां स्थान₹200,000
8वां स्थान₹150,000
9वां स्थान₹100,000
10वां स्थान₹100,000
11वां स्थान₹50,000
12वां स्थान₹50,000

ये भी पढ़ें:- BGMI के 4.0 अपडेट में आ सकते हैं ये 3 धमाकेदार फीचर्स, खेलने का मजा होगा दोगुना!


Topics:

---विज्ञापन---