YouTube New Feature: अगर आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और आप एक क्रिएटर हैं तो गूगल आपके लिए एक और कमाल का फीचर ला रहा है। दरअसल इन दिनों कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें क्रिएटर्स कमेंट्स का जवाब वॉइस मैसेज का यूज करके दे सकते हैं। जिससे आपको कमेंट सेक्शन में भी क्रिएटर की आवाज सुनाई देगी। देखा जाए तो ये फीचर काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि कई बार लिखने की जगह बात को समझाने के लिए वॉइस मैसेज एक अच्छा ऑप्शन होता है। फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ ही क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है।
कैसे करें वॉइस रिप्लाई?
सबसे पहले किसी कमेंट को सेलेक्ट करें जिसका आपको जवाब देना है।
हालांकि आपको बता दें कि ये फीचर सिर्फ क्रिएटर्स के लिए उनके खुद के वीडियो पर ही देखने को मिल रहा है। यह फीचर व्यूअर्स को खास महसूस कराने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। अगर किसी का फेवरेट यूट्यूबर उनके कमेंट का जवाब देता है, तो ये काफी स्पेशल फीलिंग होती है। वहीं, अगर वह जवाब वॉइस मैसेज में हो तो यह व्यूअर्स के लिए और भी खास बन जाता है। YouTube का यह नया फीचर क्रिएटर्स और व्यूअर्स के बीच जुड़ाव को और मजबूत बना देता है।
इससे पहले आया था ये फीचर
गूगल ने इससे पहले यूट्यूब के लिए एक खास Super Chat Goals नाम का नया फीचर पेश किया था जिसका यूज करके आप अपने व्यूअर्स के साथ मिलकर एक टारगेट सेट कर सकते हैं और टारगेट पूरा होने पर पैसे भी बना सकते हैं। इस फीचर के साथ आप टारगेट सेट कर सकते हैं और लाइव पर चैलेंज लेकर सुपर चैट ले सकते हैं।