WhatsApp Status Update Feature: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए अपडेट जारी करता रहता है। ऐसे में यूजर्स के लिए एप का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। अपने यूजर्स के एक्सपीरेंस को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर आने के लिए तैयार है।
व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नई सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की क्षमता प्रदान करेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में एक नए मेन्यू में स्टेटस अपडेट (WhatsApp Status Update Feature) की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा।
औरपढ़िए -Alvida 2022: कम बजट में ये हैं बेस्ट 5जी स्मार्टफोन, एक की कीमत सिर्फ 7,499 रुपये!
अगर यूजर किसी भी संदिग्ध स्टेटस अपडेट को देखते हैं जो सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है तो वो इसे नए ऑप्शन के साथ मॉडरेशन टीम को रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे। रिपोर्टिंग संदेशों के समान ही, स्टेटस अपडेट कंपनी को मॉडरेशन कारणों से अग्रेषित किया जाएगा जिससे वो देख सकें कि उल्लंघन हुआ है या नहीं।
हालांकि, ये सुविधा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ती है। कोई भी व्हाट्सएप और मेटा भी नहीं यूजर्स के संदेशों की सामग्री देख सकता है और उनकी निजी कॉल सुन सकता है, लेकिन कंपनी के लिए प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए रिपोर्ट का ऑप्शन लाना जरूरी है।
औरपढ़िए -Redmi 11 Prime 5G की कीमत में हुई कटौती, जानें ऑफर्स और उपलब्धता
रिपोर्ट के मुताबिक स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की क्षमता विकास के अधीन है। इसे जल्द व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटाके लिए नए अपडेट के तौर पर जारी किया जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की थी जो यूजर्स को डेस्कटॉप पर ग्रुप चैट में प्रोफाइल फोटो देखने की अनुमति देता है।
औरपढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें