WhatsApp Chat Lock Hide Setting: दुनिया भर में व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए जाना जाता है। सिर्फ अनऑफिशियली ही नहीं बल्कि ऑफिशियल तौर पर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी कंपनियां करती हैं। यहां तक इस प्लेटफॉर्म को अब बिजनेस के लिहाज से भी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में जारी हुए व्हाट्सएप चैनल के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।
इस साल व्हाट्सएप (WhatsApp Hidden Tricks) पर कई नए फीचर्स और अपडेट जारी किए गए हैं, जिनमें से एक चैट लॉक फीचर भी रहा है। इसके आने से लोगों के प्राइवेट चैट करना और ज्यादा आसान हो गया है। किसी भी चैट को यूजर्स चैट लॉक के जरिए लॉक कर सकते हैं, जो उनके द्वारा एंटर किए गए पासवर्ड के ओपन नहीं हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसी से करनी है प्राइवेट चैट? ये फीचर है आपके बड़े काम का!
हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स की ये शिकायत भी रही है कि उनके द्वारा चैट को लॉक करने के बाद ऊपर की ओर लॉक चैट्स (How to Hide Chat Lock Feature) का आइकन शो हो रहा है, जिससे अगर आप भी परेशान हैं और इसे भी हाइड करना चाहते हैं तो ये बड़ा ही आसान है।
जी हां, आप मिनटों में चैट्स लॉक को भी हाइड (WhatsApp Tips and Tricks) कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एक ऑप्शन ऑन करना होगा। व्हाट्सएप पर आप चैट को लॉक करते हैं तो एक फोल्डर क्रिएट हो जाता है, जो चैट लॉक के नाम से शो होता है। बस इसमें जाकर आपको एक ऑप्शन ऑन करना है।