Vivo लाया कम कीमत का धांसू स्मार्टफोन! 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई फीचर्स शामिल, जानिए
Vivo Y27 Launch Price in India: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने अपना एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम वीवो वाई27 है। भारतीय बाजार में 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वीवो वाई सीरीज में शामिल होने वाला वीवो वाई 27 स्मार्टफोन पेश किया गया है।
वीवो का ये स्मार्टफोन 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है जिसमें एक बड़ी स्क्रीन भी मिलती है। आइए आपको वीवो वाई27 स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Vivo Y27 Price in India
भारत में वीवो वी27 को 6जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वीवो वी27 की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन के दो कलर ऑप्शन्स- बरगंडी ब्लैक और गार्डेन ग्रीन हैं।
बात करें उपलब्धता की तो आप फोन को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वीवी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। इसके अलावा फोन को चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध किया जाएगा।
Vivo Y27 Specifications
वीवो वाई27 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.64 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर है जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में आपको 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 13 के साथ FunTouch OS 13 मिलता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0, 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, USB Type-C पोर्ट, WiFi, GPS और USB OTG जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
Vivo Y27 Camera & Battery
बैटरी की बात करें तो वीवो वाई27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलता है। साथ में सुपर नाइट सेल्फी मोड और सुपर नाइट मोड फीचर भी मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी की बात करें तो फोन को 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्ज के साथ लाया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। चार्ज के साथ सुरक्षित चार्जिंग के लिए AI का भी सपोर्ट मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.