Vivo Y200: सब रह गए देखते! इधर Vivo ने चुपके से लॉन्च किया जबरदस्त फोन, कीमत मात्र इतनी
Vivo Y200 Launch Price In India: वीवो ने भारत में अपने वाई 200 फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1, 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता हैय़। इसके साथ ही वीवो के इस धांसू स्मार्टफोन में दमदार कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी दी गई है। आइये विस्तार से वीवो वाई 200 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Vivo Y200: कीमत, उपलब्धता
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ने वीवो वाई 2000 को भारत में सिंगल वेरिएंट 8GB/128GB मॉडल में पेश किया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट को डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जो भी ग्राहक इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो वह इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
वीवो के इस नए फोन पर ऑफर भी उपलब्ध है, जिसका लाभ इसकी कीमत और कम की जा सकती है। कंपनी एसबीआई, इंडसइंड, आईडीएफसी फर्स्ट, यस बैंक और अन्य वित्तीय भागीदारों का उपयोग करके 2,500 रुपये तक कैशबैक की पेशकश कर रही है।
Vivo Y200: स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो वाई 200 में 2400 ×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत DCI-P3 और 107 प्रतिशत NTSC कलर गैमट के साथ 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 16 nm मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः त्योहारी सीजन में Realme का गदर, 8GB रैम के साथ पेश किया धांसू स्मार्टफोन
इस मोबाइल फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और एक f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर है। रात में फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश की सुविधा भी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का सेल्फी शूटर है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की पावरफुल बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y200 में 5G, डुअल 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन उपलब्ध है। यह 190 ग्राम भारी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.