TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

Vivo T2x 5G को पहली सेल में सिर्फ 549 में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

Vivo T2x 5G Price Discount Sale in India: भारतीय बाजार में वीवो टी2 सीरीज में शामिल वीवो टी2एक्स 5जी खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। जबिक, वीवो टी2 5जी खरीदने के लिए पहले से उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक साइट पर वीवो टी2एक्स 5जी की बिक्री शुरू हो गई है। सिर्फ […]

Vivo T2x 5G Price Discount Sale in India: भारतीय बाजार में वीवो टी2 सीरीज में शामिल वीवो टी2एक्स 5जी खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। जबिक, वीवो टी2 5जी खरीदने के लिए पहले से उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक साइट पर वीवो टी2एक्स 5जी की बिक्री शुरू हो गई है।

सिर्फ 549 में खरीदा जा सकता है Vivo T2x 5G!

वीवो टी2एक्स 5जी अपनी पहली सेल में ही काफी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। दरअसल, फोन की कीमत पर अलग-अलग ऑफर्स के जरिए छूट दी जा रही है। ऐसे में फोन को असल कीमत से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट आप ऑफर्स के जरिए सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
ये भी पढ़ेंः OPPO Find N2 Flip पर 36,250 रुपये तक की छूट! जल्दी करें कहीं हाथ से निकल जाए डील!

Vivo T2x 5G Price & Discounts

वीवो टी2एक्स के 4GB + 128GB की कीमत 12999 रुपये, 6GB + 128GB की कीमत 13999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 15999 रुपये है। तीनों फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप इसका टॉप वेरिएंट 8GB खरीदना चाहते हैं तो इसे भी ऑफर्स से काफी कम में खरीद सकते हैं।

Vivo T2x 5G Bank Offer

वीवो टी2एक्स 5जी पर बैंक ऑफर दिया जा रहा है, जो अलग-अलग कार्ड यूज के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹500 की छूट शामिल है।
ये भी पढ़ेंः कहीं 5G के कारण तो नहीं जल्दी खत्म हो रही फोन की बैटरी? चेंज करें ये सेटिंग

Vivo T2x Exchange Offer

वीवो टी2एक्स 5जी की कीमत पर सबसे ज्यादा छूट आपको सिर्फ और सिर्फ एक्सचेंज बोनस से मिल सकती है। इसके 8GB वेरिएंट पर 15,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपको ऐसा फोन चेंज करना होगा, जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो और उसकी कंडिशन भी अच्छी हो। इस तरह का पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको अगर 15,450 रुपये के डिस्काउंट का फायदा हुआ तो इसकी कीमत आपके लिए 15,999 रुपये की जगह सिर्फ 549 रुपये हो सकेगी।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.