TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

12GB रैम, 64MP कैमरा और Dimensity 7200 SoC के साथ Vivo S17e लॉन्च, जानें कीमत

Vivo S17e Launch Price: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने S17 सीरीज में अपना पहला स्मार्टफोन- S17e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीनी मार्केट में पेश किया है। जल्द ही इसे अन्य बाजारों में भी दस्तक दिए जाने की संभावना है। चलिए इसकी कीमत सहित खासियतों पर एक नजर डालते […]

Vivo S17e Launch Price: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने S17 सीरीज में अपना पहला स्मार्टफोन- S17e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीनी मार्केट में पेश किया है। जल्द ही इसे अन्य बाजारों में भी दस्तक दिए जाने की संभावना है। चलिए इसकी कीमत सहित खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Vivo S17e के स्पेसिफिकेशन

वीवो S17e को पहले से मौजूद S16e स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह डिवाइस 6.78-इंच FHD+ 120Hz 60° 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 SoC प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB या 256GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन के रियर में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 mAh की बैटरी दी है। ये भी पढ़ेंः 5,080mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Redmi K50i पर भारी-भरकम डिस्काउंट, EMI ऑप्शन भी उपलब्ध इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS (L1 + L5), USB टाइप- C और NFC सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन 178 ग्राम वजनी है।

Vivo S17e: कीमत और उपलब्धता

चीन में यह स्मार्टफोन ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। इसे तीन कलर- क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है। डिवाइस तीन स्टोरेज वैरिएंट में आता है। जिसमें 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2099 युआन (लगभग 24,773 रुपये) और 2299 युआन (लगभग 27,133 रुपये) है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 2499 युआन (लगभग 29,496 रुपये) रखी गई है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आया Chat Lock; अब यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी हुई मजबूत! जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल?
फिलहाल इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.