कहीं आप भी न हो जाएं UPI Scam का शिकार! इन 4 तरीकों से रखें खुद को सुरक्षित
How to Stay Safe from UPI Scam: हैकर्स हमेशा ही मोबाइल पेमेंट सिस्टम का फायदा उठाने के लिए नए-नए तरीकों की तलाश में रहते हैं और हर बार नई तरह से लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं। खासकर UPI Scam के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसलिए UPI का यूज करते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसे आपको UPI ऐप का यूज करते वक्त जरूर अपनाना चाहिए।
सिक्योर नेटवर्क का करें यूज
यूपीआई पेमेंट करने या अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का यूज करने से बचें। फाइनेंशियल डाटा चुराने के लिए हैकर्स हमेशा पब्लिक नेटवर्क पर नजर बनाए रखते हैं। इसलिए हमेशा अपने घर या ऑफिस में मोबाइल डेटा या वाई-फाई से ही पेमेंट करें, जो काफी सिक्योर होता है। यह हैकर्स को आपकी सेंसिटिव इनफार्मेशन को इंटरसेप्ट करने से रोकता है।
वीडियो से भी जान लो नया UPI Scam
अपने यूपीआई पिन को लॉक करें
आपका यूपीआई पिन आपके बैंक अकाउंट के दरवाजे की चाबी है। इसलिए इसे कभी भी किसी के साथ शेयर न करें। अपने यूपीआई पिन को एटीएम पिन की तरह समझें इसका मतलब है कि इसे भी दर्ज करते वक्त पिन छुपा लें। अपना यूपीआई पिन केवल ऑफिशियल यूपीआई पिन पेज पर ही दर्ज करें जो आपके बैंकिंग ऐप में आता है। अगर कोई कस्टमर हेल्प से भी इसे कहीं और दर्ज करने को कहे तो ऐसा बिल्कुल न करें।
ये भी पढ़ें : Telegram ने रोल आउट किया जबरदस्त अपडेट
Pay करने से पहले जरूर करें कंफर्म
UPI के जरिए जब भी किसी को पैसे भेजें तो, इसे दोबारा जांच लें कि आपने रिसीवर का नाम और UPI आईडी सही दर्ज किया है या नहीं। आपकी एक गलती से आपके बैंक डिटेल्स और पैसे गलत इंसान तक जा सकते हैं। डिटेल्स को एक बार फिर से कंफर्म करने से आप किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।
वीडियो से जानें GPay Scam
ऑफिशियल UPI पेज पर ही पिन दर्ज करें
जब भी आप किसी को पैसे ट्रांसफर करें तो जो यूपीआई पिन पेज देखते हैं वह सभी यूपीआई ऐप्स पर समान दिखता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह ऑफिशियल UPI प्रोवाइडर NPCI द्वारा बनाया गया एक सुरक्षित गेटवे है। अपना पिन केवल इसी पेज पर दर्ज करें।किसी अन्य साइट या ऐप पर गलती से भी पिन एंटर न करें इससे आप Phishing Attack का शिकार भी हो सकते हैं। स्कैमर्स पिन चुराने के लिए अक्सर इस तकनीक का यूज करते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.