TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Twitter पर फिर से नीली चिड़िया की वापसी, अब ऐसा दिख रहा है Logo

Twitter Blue Bird Logo: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कुछ ना कुछ हैरतअंगेज हरकते करते नजर आ रहे हैं। साथ ही दुनियाभर के लोगों के बीच सुर्खियां भी बटौर रहे हैं। बीते दिनों कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से नीली चीड़िया को हटा दिया था, जिसके […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 10, 2023 15:42
Share :

Twitter Blue Bird Logo: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कुछ ना कुछ हैरतअंगेज हरकते करते नजर आ रहे हैं। साथ ही दुनियाभर के लोगों के बीच सुर्खियां भी बटौर रहे हैं।

बीते दिनों कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से नीली चीड़िया को हटा दिया था, जिसके बाद से तरह-तरह के मीम्स और विवादों में भी वो घिरे। हालांकि, अब करीब तीन दिन बाद फिर से एलन ने ट्विटर पर चिड़िया की वापसी कर दी है।

जी हां, दुनिया की प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिर से नीली चिड़िया की वापसी हो गई है। रिफ्रेश करने पर आपको अब डॉग फ्लोकी (Dog Floki Twitter Icon) का आइकन देखने को नहीं मिलेगा। प्लेटफॉर्म पर फिर से ब्लू बर्ड लोगो को लगा दिया गया है।

और पढ़िए – Science News: टार्डिग्रेड एक ऐसा जीव, जो अमर है; 1773 में हुई थी इसकी खोज

करीब तीन दिन पहले हटाया था चिड़िया का लोगो

एलन ने ट्विटर से करीब तीन दिन पहले नीली चिड़िया का लोगो हटा दिया थी। इसके बाद चिड़िया की जगह यूजर्स को एलन का प्रिय डॉग फ्लोकी का आइकन शो हो रहा था। वहीं, 7 अप्रैल 2023 को कंपनी ने फिर से चिड़िया का लोगो लगा दिया है।

और पढ़िए – Samsung Galaxy S24 Series की डिटेल्स लीक, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

पहले की थी नए सीईओ की घोषणा

आपको बता दें कि फरवरी में एलन मस्क ने अपने अकाउंट से पालतू कुत्ता फ्लोकी की तस्वीर साझा करते हुए नए सीईओ का एलन किया था। बताया जाता है कि ये डॉगी एलन का पालतू कुत्ता है जो उन्हें काफी प्रिय है।

ट्विटर यूजर्स ने 3 अप्रैल 2023 को ट्विटर के वेब एडिशन पर ‘डोगे’ मीम देखा, जो डॉगकोइन ब्लॉकचैन और क्रिप्टोकुरेंसी के लोगो का हिस्सा है और 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 07, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version