TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Truecaller से हटाना चाहते हैं अपना नंबर? बस ये स्टेप्स फॉलो करें और प्राइवेसी रखें सुरक्षित

अगर आप नहीं चाहते कि आपका मोबाइल नंबर Truecaller के डेटाबेस में दिखे, तो कुछ आसान स्टेप्स में अकाउंट डिलीट और नंबर अनलिस्ट किया जा सकता है. सही तरीका अपनाकर आप अपनी डिजिटल प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल पा सकते हैं.

Truecaller से ऐसे हटाएं अपना नंबर.

How to remove your number from Truecaller: डिजिटल दौर में जहां हर कॉल और हर नंबर डेटा बन चुका है, वहीं प्राइवेसी को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. Truecaller जैसे ऐप्स कॉलर पहचानने में मदद तो करते हैं, लेकिन कई यूजर्स नहीं चाहते कि उनका मोबाइल नंबर किसी सार्वजनिक डेटाबेस में मौजूद रहे. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन नंबर Truecaller से पूरी तरह हट जाए, तो यह काम मुश्किल नहीं है. सही स्टेप्स अपनाकर आप आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और नंबर अनलिस्ट करा सकते हैं.

Truecaller अकाउंट डिलीट करने का तरीका

---विज्ञापन---

Truecaller से अपना अकाउंट हटाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ऐप खोलें. इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स या गियर आइकन पर टैप करें. यहां से “Settings” में जाएं और फिर “Privacy Center” को चुनें. अब “Deactivate Account” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें. आख़िर में स्क्रीन पर आए कन्फर्मेशन मैसेज में “Yes” चुनते ही आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा.

---विज्ञापन---

फोन नंबर को Truecaller से पूरी तरह हटाने का प्रोसेस

सिर्फ ऐप डिलीट करने से नंबर डेटाबेस से नहीं हटता, इसके लिए अलग से अनलिस्ट करना जरूरी है. इसके लिए किसी भी ब्राउज़र में Truecaller की Unlisting वेबसाइट खोलें. यहां अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड के साथ दर्ज करें. इसके बाद “Unlist Phone Number” पर क्लिक करें. इस स्टेप के पूरा होते ही आपका नंबर Truecaller के डेटाबेस से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

Truecaller डिलीट करने पर क्या होता है?

अगर आप Truecaller ऐप को डिलीट करते हैं, तो ऐप आपके फोन से हट जाएगा, लेकिन पहले से शेयर किया गया डेटा Truecaller के सर्वर पर रह सकता है. हालांकि, ऐप हटाने के बाद आपके फोन में जो नए कॉन्टैक्ट्स जुड़ेंगे, वे Truecaller को एक्सेस नहीं मिल पाएंगे.

क्या Truecaller को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है?

अगर आप हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते और सिर्फ कुछ समय के लिए Truecaller बंद करना चाहते हैं, तो यह भी संभव है. इसके लिए ऐप खोलें, लोगों वाले आइकन पर टैप करें, फिर Settings में जाकर About सेक्शन चुनें. यहां Deactivate Account का विकल्प मिलेगा, जिससे आप Truecaller को अस्थायी रूप से बंद कर सकते हैं.

Truecaller उपयोगी ऐप है, लेकिन प्राइवेसी आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर आप नहीं चाहते कि आपका नंबर किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिखे, तो अकाउंट डिलीट और नंबर अनलिस्ट करना सबसे सही कदम है.

ये भी पढ़ें- कैसा होगा iPhone 18, प्रो मॉडल में खत्म होगा Dynamic Island? डिजाइन, कैमरा को लेकर बड़े लीक्स


Topics:

---विज्ञापन---