Tech Firm CEO Claim AI Will Destroy Human Civilization: ब्रिटेन के एक टेक फर्म के CEO ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से संभलने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि 25 फीसदी संभावना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मानव सभ्यता को नष्ट कर देगा। ये दावा टेक फर्म एंथ्रोपिक के CEO डारियो अमोदेई की ओर से किया गया है।
दरअसल, अगले महीने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक AI के बड़े शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस शिखर सम्मेलन में सुनक, रोबोटों को रेग्यूलेट करने की आवश्यकता के बारे में बात करेंगे। विश्व प्रसिद्ध बैलेचले पार्क में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए पीएम सुनक ग्लोबल लीडर्स और टेक कंपनियों के मालिकों को इकट्ठा कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
टेक कंपनी एंथ्रोपिक के CEO ने क्या कहा?
टेक फर्म एंथ्रोपिक के CEO अमोदेई ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अक्सर कहा है कि मानव सभ्यता के पैमाने पर कुछ बहुत ही विनाशकारी रूप से गलत होने की संभावना 10 से 25 प्रतिशत हो सकती है। द लोगन बार्टलेट पॉडकास्ट से बात करते हुए, उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की कि AI की शक्ति कैंसर को ठीक करने में मदद करेगी और मनुष्यों को लंबे समय तक जीवित रहने की अनुमति देगी।
---विज्ञापन---
बता दें कि प्रधानमंत्री अगले महीने की शुरुआत में बैलेचले पार्क में पहले वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। ऋषि चाहते हैं कि ब्रिटेन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे आगे रहे, लेकिन उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इसे रेग्यूलेट किया जाना चाहिए।
अमोदेई पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
बता दें कि एंथ्रोपिक के सीईओ पहले भी AI को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। जुलाई के आखिरी हफ्ते में अमोदेई ने चेतावनी दी थी कि AI चैटबॉट अपराधियों को जल्द ही जैविक हथियार बनाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि एआई सिस्टम अगले दो से तीन वर्षों में अपराधियों को जैविक हथियार और अन्य खतरनाक हथियार बनाने में सक्षम बना सकता है।