Starlink Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream: भारत में इंटरनेट की दुनिया अब एक नए दौर में एंटर कर रही है. एलन मस्क की कंपनी SpaceX के सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट Starlink ने भारत के लिए अपने मंथली प्लान का ऐलान कर दिया है. इसके बाद सवाल उठना लाजमी है कि क्या Starlink, Jio AirFiber और Airtel Xstream जैसे देश के दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर्स को टक्कर दे पाएगा?
जहां एक तरफ Jio और Airtel शहरों और कस्बों में फाइबर और 5G नेटवर्क के जरिए तेज और सस्ता इंटरनेट दे रहे हैं, वहीं Starlink उन इलाकों को जोड़ने का दावा कर रहा है जहां अब तक इंटरनेट पहुंच ही नहीं पाया है. आइए जानते हैं, स्टारलिंक भारत की दो सबसे बड़ी कंपनियों के मुकाबले कितना दम रखता है.
---विज्ञापन---
Starlink क्या है और किसके लिए बना है?
---विज्ञापन---
Starlink सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देता है, जिसमें छत पर एक डिश लगाई जाती है और सीधे आसमान में मौजूद सैटेलाइट से कनेक्शन मिलता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जहां मोबाइल टॉवर या फाइबर नेटवर्क नहीं हैं, वहां भी इंटरनेट मिल सकता है. ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के लिए यह एक अच्छी बात. हालांकि, इसके लिए खुले आसमान की जरूरत होती है ताकि सैटेलाइट सिग्नल में कोई रुकावट न आए.
कीमत में किसका पलड़ा भारी?
अगर कीमत की बात की जाए तो Starlink बाकी सभी कंपनियों से काफी महंगा है. Starlink का मंथली प्लान 8,600 रुपये का है, इसके अलावा हार्डवेयर के लिए एक बार में 34,000 रुपये खर्च करना पड़ेगा. वहीं Jio का सबसे सस्ता प्लान 399 से शुरू हो जाता है, Airtel का 499 से. वहीं अगर प्रीमियम प्लान की बात करें तो Jio और Airtel के प्रीमियम प्लान 3,999 रुपये में मिल जाते हैं. जिससे साफ है कि पैसे के मामले में दोनों कंपनियां काफी किफायती हैं.
इंटरनेट स्पीड में कौन आगे?
Starlink की स्पीड आम तौर पर 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक हो सकती है. वहीं Airtel के सस्ते प्लान में 40 Mbps और Jio के एंट्री लेवल प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलती है. हालांकि, प्रीमियम प्लान में तीनों कंपनियां 1 Gbps से ज्यादा की स्पीड ऑफर करती हैं, जिससे शहरों में रहने वाले यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलता है.
फ्री ऑफर और एक्स्ट्रा सुविधाएं
Starlink नए यूजर्स को 30 दिन का ट्रायल ऑफर देता है ताकि यूजर पहले एक्सपीरियंस ले सकें. इधर Airtel अपने यूजर्स को Perplexity Pro AI सर्च इंजन और Google One क्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन देता है. वहीं Jio के प्लान्स में OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime और JioHotstar जैसी सुविधाएं शामिल है.
टेक्नोलॉजी में फर्क
Starlink की सबसे बड़ी पहचान उसकी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी है, जहां इंटरनेट सीधे स्पेस से आता है. दूसरी तरफ Jio और Airtel 5G और फाइबर नेटवर्क के जरिए इंटरनेट देते हैं, जो जमीन पर मौजूद टावर और केबल से जुड़ा होता है. यही वजह है कि शहरों और कस्बों में Jio और Airtel ज्यादा स्थिर और तेज सेवा दे पाते हैं, जबकि दूर-दराज के इलाकों में Starlink ही एक बढ़िया विकल्प बन सकता है.
किसके लिए कौन-सा बेहतर?
अगर आप शहर या कस्बे में रहते हैं और कम कीमत में तेज, अनलिमिटेड डेटा और OTT कंटेंट चाहते हैं, तो Jio और Airtel आपके लिए बेहतर विकल्प हैं. लेकिन अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क या फाइबर नहीं पहुंचा है, तो Starlink आपके लिए वरदान साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 2025 में इन स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, पावर और टेक्नोलॉजी दोनों में नंबर वन