Smartphone Tips: आपके फोन में छिपे ये सिक्रेट फीचर्स हैं बड़े काम के! जानिए
Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना हम सभी के लिए जरूरी हो गया है। पर्सनल यूज से लेकर ऑफिशियल यूज के लिए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ ही जाती है। वहीं, अगर हम फोन के कुछ टिप्स के बारे में जानते हों तो इसे इस्तेमाल करने का मजा दुगना हो सकता है। स्मार्टफोन (Smartphone Tips in Hindi) के कई मैजिक ट्रिक और सिक्रेट सेटिंग्स (Smartphone Secret Settings) होते हैं जिसके बारे ज्यादा यूजर्स को जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर फोन चलाना और भी ज्यादा मजेदार हो सकता है।
1. Hide and Show My Caller ID
क्या आप भी चाहते हैं कि जब आपका मन हो तभी आपके फोन पर कॉल आए और आपकी मर्जी के बिना कोई फोन कॉल ना कर सके? तो इसके लिए आप मोबाइल आउटगोइंग कॉल का ये ट्रिक अपना सकते हैं। इसे एक्टीव करने के लिए code *#31# डायल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप De-Activate करने के लिए code #31# डायल कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास कॉल आने लगेगी।
अभी पढ़ें – boAt का स्टॉर्म प्रो कॉल Smartwatch लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
2. How to Check Mobile Radiation
मॉबाइल रेडिएसन के बारे में जानने के लिए SAR Value से पता लगाया जा सकता है। मॉबाइल रेडिएसन हमारे शरीर के लिए काफी खतरनाक होता है। सार वैल्यू के जरिए मोबाइल रेडियेशन को नापा जा सका है। इसके लिए फोम पर *#07# कोड डायल करें और फिर आपको पता लग सकेगा कि सार वैल्यू क्या है। मोबाइल की सार वैल्यू 1.6 या उससे कम होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा है तो ये आपके शरीर के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।
3. How to Block Notifications
अगर आपके फोन में कई सारे ऐप्स हैं और उनकी नोटिफिकेशन्स भी ऑन है तो आपके फोन की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि आप फालतू नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर दें। इसके लिए Setting पर जाएं फिर Notification को सिलेक्ट करें। इसके बाद Manage Notification पर क्लिक करके अपने अनुसार एप्प्स की नोटिफिकेशन Block कर दें।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.