TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

AI रेस में टेक्नोलॉजी नहीं, बिजली तय करेगी विजेता! माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का चौंकाने वाला खुलासा

AI की जंग अब सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं रही. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में वही देश AI रेस जीतेगा, जहां बिजली सस्ती होगी. ऊर्जा की कीमतें कैसे तय करेंगी GDP ग्रोथ और ग्लोबल लीडरशिप यही इस कहानी का असली ट्विस्ट है.

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला.

Satya Nadella On AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दौड़ में कौन-सा देश आगे निकलेगा, इसका फैसला अब सिर्फ टेक्नोलॉजी या टैलेंट से नहीं होगा, बल्कि बिजली कितनी सस्ती है- इससे होगा. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला का मानना है कि आने वाले समय में किसी भी देश की आर्थिक तरक्की सीधे तौर पर इस बात से जुड़ी होगी कि AI चलाने में उसे कितनी ऊर्जा लागत चुकानी पड़ती है.

AI और ऊर्जा लागत का सीधा रिश्ता

CNBC के मुताबिक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में बोलते हुए सत्य नडेला ने कहा कि AI के इस्तेमाल से होने वाली GDP ग्रोथ, ऊर्जा की कीमतों से सीधे जुड़ी होगी. उनका कहना था कि अगर किसी देश में AI चलाने के लिए बिजली सस्ती है, तो वही देश इस तकनीक से ज्यादा आर्थिक फायदा उठा पाएगा.

---विज्ञापन---

‘टोकन’ बन रहा है नई ग्लोबल कमोडिटी

---विज्ञापन---

नडेला ने AI की दुनिया में एक नए कॉन्सेप्ट की ओर इशारा किया ‘टोकन’. ये AI प्रोसेसिंग की बेसिक यूनिट होती है, जिसे खरीदकर कंपनियां और यूजर्स AI मॉडल से काम करवाते हैं. उनके मुताबिक, हर देश और हर कंपनी की असली चुनौती यही है कि इन टोकन्स को आर्थिक विकास में कैसे बदला जाए. अगर टोकन सस्ते हैं, तो फायदा भी ज्यादा होगा.

AI के लिए अरबों डॉलर के डेटा सेंटर

AI को चलाने के लिए भारी-भरकम डेटा सेंटर्स की जरूरत होती है, और इसी वजह से माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियां अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने 2025 की शुरुआत में कहा था कि वह AI डेटा सेंटर्स बनाने में करीब 80 अरब डॉलर निवेश करेगी. खास बात यह है कि इस खर्च का लगभग 50% अमेरिका के बाहर किया जा रहा है.

ऊर्जा का सही इस्तेमाल जरूरी

सत्य नडेला ने साफ कहा कि अगर AI के लिए इस्तेमाल की जा रही ऊर्जा से समाज को फायदा नहीं मिला, तो भविष्य में इसका विरोध भी हो सकता है. उनके मुताबिक, अगर AI से हेल्थ, शिक्षा, सरकारी सेवाओं और बिजनेस की प्रतिस्पर्धा में सुधार नहीं होता, तो इतनी कीमती ऊर्जा खर्च करने की “सामाजिक अनुमति” भी खत्म हो सकती है.

यूरोप की बड़ी चुनौती

यूरोप इस समय दुनिया के उन इलाकों में शामिल है जहां ऊर्जा की कीमतें काफी ज्यादा हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध और उस पर लगे प्रतिबंधों के बाद हालात और बिगड़ गए. नडेला के अनुसार, समस्या सिर्फ बिजली उत्पादन की नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम की लागत- यानी डेटा सेंटर, सिलिकॉन चिप्स और AI इंफ्रास्ट्रक्चर की कुल लागत सब कुछ मायने रखता है.

यूरोप को लेकर नडेला ने कहा कि उसे सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित सोच से बाहर निकलना होगा. उनके मुताबिक, यूरोप की असली प्रतिस्पर्धा इस बात से तय होगी कि वहां बनने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज वैश्विक स्तर पर कितने मजबूत हैं, न कि सिर्फ यूरोप के अंदर कितने सुरक्षित हैं.

सॉवरेनिटी से ज्यादा जरूरी ग्लोबल पहुंच

नडेला ने कहा कि यूरोप में अक्सर “सॉवरेनिटी” यानी आत्मनिर्भरता की बात होती है, लेकिन असली फोकस इंडस्ट्रियल, फाइनेंशियल और टेक कंपनियों को ग्लोबल मार्केट तक पहुंच देने पर होना चाहिए. उनका साफ संदेश था दुनिया में वही टिकेगा, जो दुनिया के लिए बेहतर और प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट बनाएगा.

सत्य नडेला की बातों से साफ है कि AI की दौड़ अब सिर्फ कोड और कंप्यूटर की नहीं रही. सस्ती, भरोसेमंद और बड़े पैमाने पर उपलब्ध ऊर्जा ही तय करेगी कि कौन-सा देश AI से असली आर्थिक फायदा उठा पाएगा और कौन पीछे रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- Parents के लिए खुशखबरी! बच्चों के WhatsApp पर मिलेगा पूरा कंट्रोल, जानें कैसे करेगा काम नया फीचर


Topics:

---विज्ञापन---