Samsung Galaxy Z TriFold: Samsung ने एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा दांव खेलते हुए अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z TriFold पेश कर दिया है, जो टैबलेट जैसे बड़े डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. फोन की कीमत साउथ कोरिया में सामने आ चुकी है और इसी के आधार पर भारत समेत बाकी देशों में इसकी संभावित कीमत का अनुमान भी लगाया जा रहा है. अगर आप सबसे अलग और प्रीमियम फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की पूरी जानकारी.
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Z TriFold को साउथ कोरिया में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में 3,594,000 KRW में लॉन्च किया है, जो भारत की करंसी में लगभग 2.2 लाख रुपये के आसपास बैठता है. हालांकि यह भारत की आधिकारिक कीमत नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसकी अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है. फोन की बिक्री कोरिया में 12 दिसंबर से शुरू होगी. बाकी देशों जैसे चीन, ताइवान, सिंगापुर और UAE में यह इसी महीने के आखिर तक आ सकता है, जबकि अमेरिका में इसकी एंट्री 2026 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है. वहीं भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
---विज्ञापन---
डिजाइन और पावर
---विज्ञापन---
Galaxy Z TriFold का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका ट्राई-फोल्ड डिजाइन है, जिसमें दो अलग-अलग साइज के हिंज दिए गए हैं. फोन का डिजाइन इनवर्ड फोल्डिंग है यानी स्क्रीन अंदर की तरफ मुड़ती है. यह फोन सिर्फ Crafted Black कलर में आएगा. मजबूती की बात की जाए तो इसमें इसमें ड्यूल टाइटेनियम हिंज और ड्यूल-रेल स्ट्रक्चर दिया है. साथ ही IP48 रेटिंग इसे धूल और पानी से भी सेफ बनाती है. अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई करीब 3.9 mm होती है.
डिस्प्ले की खासियत
फोन में अनफोल्ड करने पर 10 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाती है. बाहर की तरफ 6.5 इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसका मतलब है कि धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Samsung Galaxy Z TriFold में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 16GB रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 16 और One UI 8 के साथ आता है. Samsung ने इस फोन के लिए 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है.
कैमरा सेटअप
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS के साथ आता है, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों स्क्रीन पर 10MP के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.
बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे फोन करीब 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है. इसके अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी है.
ये भी देखें..