Samsung Galaxy Z Fold 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की कीमत का हुआ खुलासा, जानें लॉन्च डेट से लेकर सबकुछ
Samsung Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5: भारतीय बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन का काफी क्रेज देखा जा रहा है। इस साल टेक्नो फैंटम वी फोल्ड, मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा जैसे कई फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। जबकि, कई लोगों की नजर सैमसंग के आगामी गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 हैं। दोनों फोन की लॉन्च डेट, कीमत, सेल डेट समेत अन्य जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 Release Date
सैमसंग अपने साल के दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एक फोल्डेबल और एक फ्लिप फोन को लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि 26 जुलाई 2023 को सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 लॉन्च होगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज भी लॉन्च की जा सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 Price (Expected)
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के 256GB वेरिएंट की कीमत कथित तौर पर EUR 1,899 यानी लगभग 1,72,400 रुपये होगी। जबकि, इसके 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 2,039 यानी लगभग 1,85,100 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत EUR 2,279 यानी लगभग 2,06,900 रुपये होगी। इसका ब्लैक, ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5 Price (Expected)
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के दो वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,199 यानी लगभग 1,08,900 रुपये हो सकती है। जबकि, 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,339 यानी लगभग 1,21,600 रुपये हो सकती है। फोन के क्रीम, ग्रेफाइट, लैवेंडर और वॉटर ग्रीन कलर ऑप्शन्स हो सकते हैं।
Samsung Upcoming Foldable Phone Pre-Order & Sale Date
सैमसंग अपना साल का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई 2023 को लॉन्च करेगा। इसी दिन से सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध किया जा सकता है। जबकि, दोनों फोन की भारत में बिक्री 14 अगस्त 2023 से शुरू हो सकती है।
उपलब्धता की बात करें को गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को Samsung की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon और सैमसंग के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। यहां से प्री-ऑर्डर भी करने की सुविधा मिलेगी। ऑफर्स के तौर पर ये 1,999 रुपये के रिफंडेबल राशि पर उपलब्ध होग। जबकि, कंपनी प्री-रिजर्व कराने वाले ग्राहकों को 5 हजार रुपये के लाभ का वादा करती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.