Richest Gamer: आज हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक रहता है कि सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कौन किस स्थान पर है। साथ ही वह किस देश का रहने वाला है। जहां आज भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में लिस्ट में एलन मस्क सबसे टॉप पर बने हुए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 22,550 Crore USD है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि तेजी से फैल रही इस गेमिंग की दुनिया में आज कौन टॉप पर है? आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
Richard Tyler Blevins
ये कहानी है रिचर्ड टाइलर ब्लेविंस की जिन्हें निंजा के नाम से भी जाना जाता है, एक अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमर, यूट्यूबर और प्रोफेशनल गेमर हैं। आज यह दुनिया के सबसे अमीर गेमर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार, रिचर्ड टाइलर ब्लेविंस की नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा है, जो भारतीय रुपये में लगभग 329 करोड़ रुपए के बराबर है। ऐसा कहा जाता है कि गेम वर्ल्ड में अगर किसी ने लगकर मेहनत कर ली, तो एक दिन इतना मालामाल होगा जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।फोर्टनाइट बैटल रॉयल से हुए पॉपुलर
रिचर्ड ने पहली बार 2017 के अंत में फोर्टनाइट बैटल रॉयल गेम से गेमिंग की दुनिया में एंट्री ली थी। फोर्टनाइट बैटल रॉयल में दमदार गेमिंग स्किल्स के चलते देखते ही देखते रिचर्ड चर्चा में आ गए और धीरे-धीरे उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया। हॉलीवुड के कई नामी सेलेब्स के साथ साल 2018 में ट्विच प्लैटफॉर्म पर फोर्टनाइट खेलने के बाद रिचर्ड लोगों के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर हो गए। यहीं से उन्हें मेनस्ट्रीम मीडिया में भी जगह मिली।ट्विच पर 18 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स
ब्लेविन्स के ट्विच चैनल पर आज 18 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे यह मार्च 2023 तक सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला ट्विच चैनल बन गया है। लगातार बढ़ते फेम के साथ रिचर्ड को कई नामी ब्रैंड्स ने स्पॉन्सर करना भी शुरू कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते उनकी दौलत में इतनी तेजी से बढ़ोतरी हुई जिसका आज अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---