Where to Watch Republic Day 2026 Parade Live Streaming: इस साल भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड हमेशा की तरह देश की ताकत, संस्कृति और एकता का संदेश देगी. अगर आप किसी वजह से कर्तव्य पथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं. हालांकि, सुरक्षा और सीमित सीटों के कारण हर कोई वहां मौजूद नहीं हो सकता. ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है, जो घर बैठे इस राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा बनना चाहते हैं.
कहां देखें गणतंत्र दिवस परेड लाइव
गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल ‘Doordarshan National’ पर भी आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल पर भी परेड का लाइव प्रसारण उपलब्ध रहेगा. इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप कहीं से भी परेड का आनंद ले सकते हैं.
---विज्ञापन---
लाइव स्ट्रीमिंग का समय
---विज्ञापन---
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगी. वहीं, परेड का लाइव प्रसारण सुबह 9 बजे से शुरू होगा. अगर आप सिर्फ परेड देखना चाहते हैं, तो 9 बजे से दूरदर्शन या यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं.
इस साल क्या-क्या होगा खास
77वें गणतंत्र दिवस 2026 की परेड कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है. इस साल परेड की थीम ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ रखी गई है. पहली बार यूरोपीय संघ के दो शीर्ष नेता एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. परेड में सेना की नई ‘बैटल एरे’ युद्ध रचना पहली बार दिखाई जाएगी.
इसके अलावा सिमरन बाला द्वारा पुरुष सीआरपीएफ दस्ते का नेतृत्व, लद्दाख के दो-कूबड़ वाले ऊंटों का दस्ता, आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाते MULE रोबोट और देशभर से आए करीब 10,000 विशेष अतिथियों की मौजूदगी इस आयोजन को और भी खास बनाएगी.
घर बैठे बनें राष्ट्रीय उत्सव का हिस्सा
अगर आप दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं, तो भी गणतंत्र दिवस की भव्यता से दूर नहीं रहेंगे. बस समय पर टीवी या यूट्यूब चैनल ऑन करें और घर बैठे देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता और उपलब्धियों की झलक देखें. यह परेड न सिर्फ देखने का उत्सव है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास और एकता का प्रतीक भी है.
ये भी पढ़ें- Republic Day पर AI की एंट्री… दिल्ली पुलिस के जवान पहनेंगे स्मार्ट चश्मे, सेकंड्स में होगी संदिग्ध की पहचान