Redmi 12 का टीजर जारी, इन फीचर्स और कलर ऑप्शन्स के साथ 1 अगस्त को होगा लॉन्च
Redmi 12 Launch Date Price in India: चीनी तकनीकी दिग्गज शाओमी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन अगस्त के शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। भारतीय बाजार में शाओमी का रेडमी 12 स्मार्टफोन 1 अगस्त 2023 को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा करने से पहले कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं कि रेडमी 12 का कौन सा नया कलर ऑप्शन आ रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
Redmi 12 Specifications
रेडमी 12 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी फोन 6.79 इंच के फुल HD+ LCD डिस्प्ले के साथ होगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी। ये फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ होगा, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का चार्जर होगा।
ये फोन मीडियाटेक हेलियो G88 SoC से लैस होगा। रेडमी 12 को तीन कैमरे सेटअप के साथ लाया जाएगा। इस आगामी में फोन में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Redmi 12 Color Option Confirmed
शाओमी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से आगामी रेडमी 12 के नए कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। इसके टीजर से पता चला है कि रेडमी 12 क्रिस्टल ग्लास फिनिश और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आएगा। अभी तक कंपनी की ओर से रेडमी 12 के तीन कलर ऑप्शन्स की पुष्टी कर दी गई है। ये फोन क्रिस्टल ग्लास फिनिश और पेस्टल ब्लू कलर के अलावा जेड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ भी आने वाला है।
[embed]
फिलहाल, रेडमी 12 के बारे में इतनी जानकारी ही सामने है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी हो सकेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.