Recharge Plan under 300: ये है 296 का धांसू प्लान! 60 दिन की वैधता समेत कई बेनिफिट्स शामिल
Recharge Plan under 300: क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में है जो 60 दिनों की वैधता के साथ आता हो और उसकी कीमत 300 रुपये से कम हो? अगर हां, तो आपके लिए एक जबरदस्त प्लान है, जिसकी कीमत सिर्फ 296 रुपये है। कीमत के सामने बेनिफिट्स कई सारे हैं।
केवल 296 रुपये के रिचार्ज से आप 60 दिनों तक डेटा, कॉलिंग समेत कई सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे। दरअसल, ये प्लान बीएसएनएल की ओर से पेश किया गया है जो 300 रुपये से कम (BSNL Recharge Plan under 300) में अपने यूजर्स को कई बेनिफिट्स देता है। आइए इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए –SIM Swap Scam से बचा सकती है eSIM! जानिए क्या है नया फ्रॉड और कैसे बच सकते हैं?
Recharge Plan under 300 in Hindi
BSNL की ओर से 296 रुपये का प्लान (Recharge Plan under 300) कई धांसू फायदों के साथ पेश किया है। बात करें इसमें मिलने वाले डाटा बेनिफिट्स की तो इसमें यूजर को 120GB तक डाटा की सुविधा मिलती है। ये एक अनलिमिटेड डाटा प्लान है। अगर आप 120GB डेटा खत्म कर देते हैं तब भी आपको डाटा का लाभ मिल सकेगा। हालांकि, इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी।
BSNL Rs 296 Plan Details in Hindi
बीएसएनएल अपने 296 रुपये वाले प्लान में सिर्फ डाटा बेनिफिट नहीं देता है। इसमें अन्य बेनिफिट्स भी शामिल है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का लाभ भी दिया जाता है। ऐसे में इस प्लान को एक अच्छा और सस्ता प्लान कहा जा सकता है। सिर्फ 296 रुपये में यूजर्स को 60 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और एसएमएस जैसे लाभ मिल रहे हैं।
और पढ़िए –Oppo New Smartphone 2023: कम बजट में बेस्ट हैं ओप्पो के ये 5 फोन, जानिए कीमत और खासियत
मिलेगा 296 रुपये में 5 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा
बीएसएनएल का 296 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ है। इसमें मिलने वाले सभी प्लानों के बारे में तो आपने जान ही लिया है। बता दें कि इस प्लान में यूजर को डेटा की अनलिमिटेड सुविधा भी मिलती है। यूजर को रोजान 5 घंटे तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। हालांकि, इसका फायदा रोजाना मध्यरात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के बीच में उठाया जा सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.