Realme GT Neo 3T: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डेज सेल 2023 शुरू होने वाली है। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर ऑफर के मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस सेल का फायदा उठा सकेंगे। Flipkart के इस सेल में रियलमी के धांसू स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो 3टी भी आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध होगा।
Realme GT Neo 3T को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका
रियलमी जीटी नियो 3 टी फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में 23,999 में लिस्टेड है। लेकिन, साइट द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, बिग सेविंग डेज सेल में इस फोन को 19,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट होगा। यानी ग्राहक पूरे 4 हजार रुपये की छूट के साथ रियलमी जीटी नियो 5जी को खरीद सकेंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें बैंक ऑफर शामिल हैं या इसकी आधिकारिक लिस्टिंग पर सीधे छूट है।
ये भी पढ़ेंः अमेजन पर जबरदस्त डील, 75 हजार रुपये वाला Samsung Phone 5 हजार रुपये से भी कम में! जल्द खरीदें
Realme GT Neo 3T की खासियत
इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, रीयलमे जीटी नियो 3T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SOC से लैस है।
डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।