Realme C53 की लॉन्च डेट कन्फर्म, कम कीमत में 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स!
Realme C53 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में रियलमी के तमाम स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनमें अब एक और नया स्मार्टफोन शामिल होने जा रहा है। रियलमी सी सीरीज के तहत रियलमी सी53 फोन जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसकी पुष्टी कंपनी द्वारा कर दी गई है। आइए रियलमी सी53 की लॉन्च डेट, उपलब्ध, कीमत और खासियत जानते हैं।
Realme C53 Launch Date in India
रियलमी ने एक प्रेस बयान में आगामी रियलमी सी53 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। भारत में रियलमी सी53 को दोपहर 12 बजे, 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में रियलमी सी53 को कंपनी ने मलेशिया की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया था, लेकिन भारतीय बाजार में इस वेरिएंट के लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।
Realme C53 Specifications
एक रिपोर्ट की मानें तो रियलमी सी53 को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। कैमरे के अलावा बैटरी की भी पुष्टी की गई है। रियलमी ने पुष्टि की है कि आगामी रियलमी सी53 भारत में डुअल रियर कैमरे के साथ होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। हालांकि, फोन की अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि मलेशिया में लॉन्च हुआ रियलमी C53 वेरिएंट डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI T एडिशन आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। इसे चैंपियन गोल्ड और माइटी ब्लैक रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
ये 1.82GHz तक चलने वाले ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है जिसे ARM माली-G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। ये फोन 6GB LPDDR4X रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है।
रियलमी C53 में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है। हैंडसेट 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये एनएफसी, जीपीएस, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.