Realme का iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन वाला आ रहा है किफायती फोन! जानिए फीचर्स
Realme C51 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में रियलमी अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए हमेशा से जाना जाता है। इसल साल कंपनी ने सी सीरीज के तहत कई फोन लॉन्च किए हैं। रियलमी सी55 और रियलमी सी53 के बाद अब भारत में एक नया फोन आने के लिए तैयार है।
नई लीक से पता चला है कि ब्रांड Realme C51 नामक एक नया सी-सीरीज फोन लॉन्च करने के लिए तैयार हो सकता है। टिपस्टर पारस गुगलानी के जरिए लेटेस्ट लीक से रियलमी C51 के रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। साथ ही इसका डिजाइन भी सामने आया है जो देखने में आईफोन 14 प्रो की तरह नजर आ रहा है। आइए रियलमी सी51 के बारे में जानते हैं।
Realme C51 Render Design Leaked
लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि रियलमी सी51 वॉटरड्रॉप नॉच से लैस होगा। डिवाइस में नॉच के दोनों किनारों पर iPhone के डायनेमिक आइलैंड फीचर के समान मिनी कैप्सूल फीचर शामिल होगा। मिनी कैप्सूल यूजर्स को डेटा यूज, स्टेप काउंट, चार्जिंग स्टेटस और सूचनाओं समेत यूजफुल जानकारी प्रदान करेगा।
रेंडर्स से ये भी पता चलता है कि रियलमी सी51 में सपाट किनारे होंगे। इसके बाईं तरफ सिम स्लॉट होगा, जबकि दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर होगा। इसके टॉप बेजल पर एक ईयरपीस रखा जाएगा। फोन में एक ब्राइटनेस सेक्शन में डुअल-कैमरा सेटअप के साथ एक एलईडी फ्लैश है और अन्य हिस्से में मैट टेक्सचर देखे को मिलेगा।
Realme C51 Price (Rumored)
रियलमी सी51 को हल्के नीले और काले रंग ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा। ये फोन 8 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ होगा। इसकी कीमत Realme C53 से कम हो सकती है। पूरी संभावना है कि रियलमी C51 को 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। संभावना है कि इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक लीक से ये ही पता चला है कि आगामी फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ होगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.