Ray-Ban Meta Glasses: अगर आप भी Ray-Ban Meta Glasses यूज कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। हाल ही में Meta ने अपने इन Smart Glass के लिए v11 अपडेट की घोषणा की है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने चश्मों के अंदर लाइव AI, लाइव ट्रांसलेशन और Shazam को इंटीग्रेट किया है। ये AI फीचर पूरा गेम बदल कर रख देंगे। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Live AI
नए अपडेट के साथ रियल-टाइम में जो आप देख रहे हैं उसका Meta AI अब लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और उसका एनालिसिस करके आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है। यही नहीं इसके लिए आपको "हे मेटा" बोलने की भी जरूरत नहीं होगी। AI आपके पिछले सवालों को भी याद रखेगा और चैट के बीच में आप टॉपिक बदल सकते हैं या नए सवाल भी पूछ सकते हैं। Meta Connect 2024 में मार्क जकरबर्ग ने भी लाइव AI का इस्तेमाल करके यह दिखाया कि ये आपके कपड़ों को देखकर सजेशन दे सकता है कि कौन सी ड्रेस किसी थीम पार्टी के लिए बेस्ट है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल करने का बदल जाएगा तरीका! आ रहा है ये सबसे कमाल फीचर
लाइव ट्रांसलेशन
इस चश्मे को पहन कर आप लाइव ट्रांसलेशन फीचर का यूज करके स्पैनिश, फ्रेंच या इतालवी बोलने वाले किसी शख्स से आसानी से बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उनके जवाब अपने डिवाइस पर भी स्क्रीन पर देख सकते हैं या सीधे स्मार्ट ग्लास के स्पीकर के जरिए सुन सकते हैं। Google के लाइव ट्रांसलेशन फीचर से Meta का यह हैंड्स-फ्री फीचर काफी जबरदस्त लग रहा है।
Shazam इंटीग्रेशन
एप्पल आईफोन में मिलने वाला ये Shazam फीचर अब आपको मेटा के ग्लास में भी देखने को मिल रहा है। इसका यूज करके आप आपके आस-पास कौन-सा गाना बज रहा है इसका पता लगा सकते हैं। अगर आप इन फीचर्स को अभी यूज करना चाहते हैं, तो अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के लिए फटाफट साइन अप कर लें। इसके लिए Meta View ऐप के सेटिंग मेनू से ऑप्ट-इन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अन्य यूजर्स के लिए ये अपडेट 2025 की शुरुआत में रोल आउट किया जाएगा।