Qualcomm लाया बजट फोन के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, जानें खासियत?
Qualcomm Launched Snapdragon 4 Gen 2: क्वालकॉम टैक्नोलॉजीस Inc. ने अपने नए चिपसेट को लॉन्च किया है। कंपनी नए Snapdragon® 4 Gen 2 को मोबाइल प्लेटफार्म के लिए हाल ही में लॉन्च किया था। अधिक से अधिक ग्राहकों के लिए मोबाइल का अनुभव और भी ज्यादा बेहतरीन हो सकेगा।
दावा है कि स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 को तेज CPU स्पीड, शार्प फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, तेज रफ्तार 5G, Wi-Fi जैसे कनेक्टिविट फिचर्स के साथ लाया जाएगा। स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 में ऐसे अपग्रेड किए गए हैं जो यूजर्स को बेहतर परफॉरमेंस, बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी और शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Snapdragon 4 Gen 2 Performance
परफॉरमेंस: 4-सीरीज में पहले 4nm प्लेटफार्म के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2, मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने और प्लेटफार्म की दक्षता को बेहतर बनाने के मकसद से तैयार किया गया है। क्वालकॉम ® Kryo™ CPU हर दिन अधिक रफ्तार से काम की सुविधा दिलाने वाले के लिए 2.2 GHz तक पीक स्पीड और 10% बेहतर बेहतर CPU परफॉरमेंस[1] सुनिश्चित करता है।
क्वालकॉम ® क्विक चार्ज™ 4+ टैक्नोलॉजी मात्र 15 मिनटों में 50% तक बैटरी को रीफिल कर सकती है, और इस तरह दिनभर डिवाइस को सीमित समय के लिए प्रयोग करने से बचाती है। ये प्लेटफार्म बेहतर स्पष्टता, सुगमता और आसान स्क्रॉलिंग के लिए 120fps FHD+ डिसप्ले को भी सपोर्ट करता है।
Snapdragon 4 Gen 2 Camera Support
रेज़र-शार्प फोटो और वीडियो आपको कई सार्थक अनुभवों को कैद करने की सुविधा देते हैं। इलैक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और तेजी से ऑटोफोकस की सुविधा ब्लर रिडक्शन में मदद करती है जिससे आपको मूविंग सब्जेक्ट्स के मामले में भी अधिक स्पष्ट इमेज मिलती हैं। ये पहला मौका है जबकि 4-सीरीज में, मल्टी कैमरा टैम्पोरल फिल्टिरिंग (MCTF) को हार्डवेयर में जोड़ा गया है जो हाइ-क्वालिटी वीडियो के लिए नॉयज़ रिडक्शन की सुविधा देता है।
Snapdragon 4 Gen 2 AI Feature
नए रोमांचकारी AI एन्हान्समेंट्स में कम रोशनी में अधिक क्रिस्प, डिटेल्ड इमेज प्रदान करने के लिए AI आधारित लो-लाइट शामिल है। AI-एन्हान्स्ड बैकग्राउंड नॉयज़ रिमूवल ये सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को काम के दौरान या भीड़-भाड़ में भी स्पष्ट रूप से सुना जा सके।
Snapdragon 4 Gen 2 Connectivity
स्नैपड्रैगन X61 5G मॉडम-RF सिस्टम से सुसज्जित स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 दुनियाभर में अधिक नेटवर्कों, फ्रीक्वेंसी और बैंडविड्थ के लिए बेहद तेज स्पीड और सपोर्ट सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, हमारा क्वालकॉम Wi-Fi 5 तेज डिलीवरी, गेमिंग, स्ट्रीमिंग आदि के लिए जबर्दस्त Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला शानदार सॉल्यूशन है।
वीवो (Vivo), रेडमी (Redmi) और प्रमुख OEM ब्रैंड्स स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 को अपनाएंगे। कमर्शियल डिवाइसों के लिए इसकी घोषणा 2023 की दूसरी छमाही में हो सकती है।
मैथ्यू लोपटका, डायरेक्टर- प्रोडक्ट डेवलपमेंट, क्वालकॉम टैक्नोलॉजीस, इंक. ने कहा कि ''स्नैपड्रैगन ओईएम और अधिक व्यापक इंडस्ट्री की मांगों को पूरा करने के लिए इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। स्नैपड्रैगन 4-सीरीज में इस पीढ़ीगत विकास के चलते उपभोक्ताओं को सबसे लोकप्रिय और प्रासंगिक मोबाइल सुविधाओं और क्षमताओं तक अधिक पहुंच प्राप्त होगी। हमने प्लेटफार्म के सभी पहलुओं को ऑप्टीमाइज किया है ताकि यूजर्स अनुभवों को अधिकतम किया जा सके।''
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.