TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हर किसी QR Code को अपने फोन से न करें स्कैन, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली!

QR Code Fraud: भारत में लॉन्च किए गए UPI आधारित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ने भारत में बैंकिंग को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। ताजा आंकडो़ं के अनुसार अब देश ऑनलाइन पेमेंट और पैसों के डिजीटल लेनदेन के मामले में अमरीका, चीन जैसे देशों से भी आगे निकल चुका है। अब आप किसी […]

QR Code Fraud: भारत में लॉन्च किए गए UPI आधारित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ने भारत में बैंकिंग को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। ताजा आंकडो़ं के अनुसार अब देश ऑनलाइन पेमेंट और पैसों के डिजीटल लेनदेन के मामले में अमरीका, चीन जैसे देशों से भी आगे निकल चुका है। अब आप किसी के भी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का उपयोग करते हुए उसे पैसे भेज सकते हैं, उससे पैसे मंगवा सकते हैं। यदि मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या यूपीआई आईडी काम नहीं कर रही है तो आप सिर्फ एक QR Code से भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। अभी पढ़ें Cheapest Laptop: सिर्फ 4500 रुपए में खरीदें Asus Chromebook! ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स परन्तु क्या आप जानते हैं कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके पूरे अकाउंट को साफ कर सकती है। जी हां, इन दिनों QR Code के बढ़ते उपयोग के चलते यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ चुका है। इन दिनों एक ट्रेंड बन चुका है कि किसी ने आपको एक क्यूआर कोड भेजा और आपने उसे स्कैन करके पैसे भेज दिए। अब हैकर्स इसी क्यूआर कोड का सहारा लेकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।

ऐसे होता है QR Code Fraud का पूरा खेल

यदि आपने किसी मॉल में शॉपिंग के बाद ऑनलाइन पेमेंट किया है तो आपने भी एक बात पर गौर किया होगा। वहां काउंटर पर बैठा हुआ व्यक्ति अपने पेमेंट सिस्टम पर आपको एक QR Code दिखाते हैं, जिसे स्कैन करते ही आपके फोन में पेमेंट की डिटेल दिखने लगती है और वहां पर अमाउंट भी लिखा हुआ आ जाता है। आपको केवल उस पेमेंट को अपनी अप्रुवल देनी होती है और ऐसा होते ही आपके अकाउंट से पैसे शॉप ऑनर के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। हैकर्स इसी टेक्नोलॉजी का मिसयूज करके ऐसे क्यूआर कोड तैयार कर रहे हैं जिनमें पेमेंट की डिटेल लिखी हुई नहीं आती है। उन क्यूआर कोड को आप जैसे ही अपने फोन से स्कैन करते हैं, क्यूआर कोड में छिपा हैकर्स का प्रोग्रामिंग कोड अपना काम शुरू कर देता है। इस स्थिति में या तो हैकर्स मेलवेयर के जरिए आपने फोन में एक हिडन ऐप इंस्टॉल कर देते हैं जो आपके फोन की सारी डिटेल्स उन तक भेजता है। इस तरह वे आपकी ईमेल आईडी के पासवर्ड, बैंक खातों की डिटेल्स और लॉग इन डेटा, प्राइवेट फोटोज, वीडियोज आदि पर अपना कंट्रोल कर लेते हैं। अभी पढ़ें नया Oppo A58 5G मार्केट में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत भी कम

QR Code Fraud से बचने के लिए रखें ये सावधानियां

QR Code फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले तो आप हर किसी क्यू आर कोड को अपने फोन से स्कैन करना बंद कर दें। केवल उन्हीं कोड्स को स्कैन करें जिनके लिए आप कन्फर्म हैं कि वो जेनुइन हैं और आपका नुकसान नहीं होगा। कई बार सोशल मीडिया पर भी खबरों के लिंक या किसी महत्वपूर्ण सूचना के लिंक के रूप में क्यूआर कोड भेजे जाते हैं और उन्हें स्कैन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे सभी लिंक्स और क्यूआर कोड को अवॉइड करें। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.