OPPO ने अचानक की इन 3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, नए दाम जानकर कहेंगे- अरे वाह!
OPPO Smartphone Price Cut in India: ओप्पो के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस साल भारत में कई मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय ओप्पो ए55 (Oppo A55), ओप्पो ए77 (Oppo A77) और ओप्पो एफ21 प्रो (OPPO F21 Pro) शामिल है। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि वो इन मॉडलों की कीमत में कमी कर दी है। ऐसे में फोन की कीमत लॉन्च प्राइस की तुलना में बेहद कम हो गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभी पढ़ें – Diwali sale: महज 15 हजार में मिल रहा है iPhone, त्योहारी सीजन का सबसे बड़ा ऑफर
ओप्पो एफ21 की नई कीमत (OPPO F21 Pro New Prices in India)
ओप्पो एफ21 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है। इसके लॉन्च प्राइस में 1000 रुपये कम कर दिए है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये थी, लेकिन अब 21,999 रुपये है। इस फोन में 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 64MP का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग की 4500mAh की बैटरी है।
ओप्पो ए55 की नई कीमत (OPPO A55 New Prices in India)
ओप्पो ए55 स्मार्टफोन की कीमत में भी कंपनी ने कटौती कर दी है। इसके बेस मॉडल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 6.55-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Helio G35 CPU प्रोसेसर, 18W फास्ट चार्जिंग की 5000mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल का कैमरा है।
अभी पढ़ें – Samsung ला रहा दो किफायती स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही जानें फीचर्स समेत अन्य जानकारी
ओप्पो ए77 की नई कीमत (OPPO A77 New Prices in India)
ओप्पो के ए77 स्मार्टफोन की कीमत भी कम हो गई है। इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज अब 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ है। बात करें खासियत की तो ये फोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 5,000mAh बैटरी और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.