TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

आ रहा है ChatGPT Search Engine, गूगल की बढ़ेंगी मुश्किलें?  

ChatGPT Search Engine : ऐसा लग रहा है कि जल्द ही गूगल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि OpenAI अपना ChatGPT Search Engine ला रहा है। आइए जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास और कब तक होगा लॉन्च...

ChatGPT Search Engine: OpenAI, जिसने पहले ही चैटजीपीटी को पेश करके AI की दुनिया में तहलका मचा दिया है, अब कंपनी अपने यूजर्स को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है जो कंपनी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। ऐसा लग रहा है कि सैन फ्रांसिस्को की कंपनी इन दिनों एक नए सर्च इंजन के साथ Google को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। वाई कॉम्बिनेटर की हालिया पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी ने अपने सिक्योरिटी सर्टिफिकेट के साथ एक नया डोमेन "search.chatgpt.com" रजिस्टर किया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सर्च इंजन इसी महीने लॉन्च हो सकता है, हालांकि अभी यूआरएल काम नहीं कर रहा है।

कब लॉन्च होगा ChatGPT सर्च इंजन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT सर्च इंजन अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। हालांकि, डोमेन के स्टेटस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी सर्च इंजन 9 मई को अपनी शुरुआत कर सकता है।

कैसे काम करेगा ChatGPT सर्च इंजन?

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ChatGPT सर्च इंजन AI फीचर्स के साथ Google जैसे वेब रिजल्ट शो करेगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई यूजर कोई सवाल पूछता है तो ChatGPT Search Engine नीचे दिए गए वेब पेज से कंटेंट लेकर एआई-जनरेटेड रिजल्ट ऑफर करेगा। ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

रिलेवेंट इंफॉर्मेशन मिलेगी मिनटों में  

इसका मतलब है कि यूजर्स वेब से रिलेवेंट इंफॉर्मेशन का ब्रीफ AI समरी और ज्यादा डिटेल्ड इंफॉर्मेशन के लिए डायरेक्ट सोर्स दोनों ले सकेंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चैटजीपीटी सर्च इंजन का यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल होने वाला है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नया सर्च इंजन GPT-4 और Microsoft Copilot जैसा होगा ।

गूगल पहले से दे रहा है ये सुविधा

इस बीच Google पहले से ही सर्च इंजन में रिलेवेंट इनफार्मेशन को AI का यूज करके ब्रीफ में पेश कर रहा है। हालांकि नया सर्च इंजन कुछ नए फीचर्स के साथ आ सकता है जो गूगल से भी एक कदम आगे हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसे लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---