TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भारत में इस दिन लॉन्च हो रहे OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2, क्या मिलेगा खास?

OnePlus भारत में OnePlus 15R स्मार्टफोन और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट लॉन्च करेगा. 15R में दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और 165Hz AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जबकि Pad Go 2 में बड़ी स्क्रीन और Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं कब होगी लॉन्चिग और इससे जुड़ी हर डिटेल.

इस दिन लॉन्च होंगे Oneplus 15r और oneplus Pad.

OnePlus 15R & OnePlus Pad Go 2: OnePlus एक बार फिर अपने फैन्स के लिए कुछ नया लाने को तैयार है. कंपनी 17 दिसंबर को भारत में OnePlus 15R स्मार्टफोन और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट को लॉन्च करने जा रही है. OnePlus ने कन्फर्म किया है कि 17 दिसंबर को बेंगलुरु में फिजिकल लॉन्च इवेंट होगा. लंबे समय बाद कंपनी किसी बड़े इवेंट में आम लोगों और मीडिया को बुला कर रही है. इस इवेंट को ग्लोबल लेवल पर लाइव दिखाया जाएगा.

दुनिया का पहला Snapdragon 8 Gen 5 फोन

OnePlus 15R स्मार्टफोन को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. इसका फोकस खास तौर पर हाई परफॉर्मेंस और गेमिंग यूजर्स पर रखा गया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर स्पीड, ग्राफिक्स और बैटरी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव लाएगा.

---विज्ञापन---

ट्रिपल-चिप सिस्टम से और बेहतर परफॉर्मेंस

---विज्ञापन---

OnePlus 15R में सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन चिप्स का कॉम्बिनेशन मिलेगा. इसमें Snapdragon प्लेटफॉर्म के अलावा G2 Wi-Fi चिप दी गई है, जिससे इंटरनेट कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी. इसके साथ एक खास Touch Response Chip भी मिलेगा, जो गेम खेलते समय टच में होने वाली देरी को कम करेगा.

कैमरे में मिलेगा प्रीमियम अपग्रेड

OnePlus 15R का कैमरा सिस्टम भी इस बार खास बनाया गया है. इसमें Detailmax Engine दिया गया है, जो OnePlus 15 के प्रीमियम फीचर्स से लिया गया है. फोन में Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine जैसे फीचर्स होंगे, जिससे दिन हो या रात, फोटो हर हालत में बेहतर आएगी.

दमदार डिस्प्ले के साथ स्मूद एक्सपीरियंस

OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है. इसकी ब्राइटनेस भी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट होगी, जहां यह धूप में 1800 निट्स तक चमक सकती है और रात में सिर्फ 1 निट तक कम हो सकती है, जिससे आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा.

OnePlus Pad Go 2: बड़ी स्क्रीन, शानदार क्वालिटी

OnePlus इसी इवेंट में OnePlus Pad Go 2 टैबलेट भी लॉन्च करने वाला हैि. इसमें 12.1 इंच का 2.8K डिस्प्ले होगा, जिसकी ब्राइटनेस 900 निट्स तक जाएगी. स्क्रीन पर रंग बेहद शार्प और नेचुरल दिखें, इसके लिए इसमें 98% DCI-P3 कलर कवरेज दिया गया है.

आंखों की सेफ्टी और मल्टीटास्किंग का सपोर्ट

OnePlus Pad Go 2 में Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा, जिससे मूवी और वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा. साथ ही इसमें Open Canvas सॉफ्टवेयर होगा, जिससे एक साथ कई ऐप्स चलाना आसान हो जाएगा.

बता दें, यह लॉन्च OnePlus की 12वीं सालगिरह के वक्त हो रहा है. इसी मौके पर कंपनी ने OnePlus Run 2.0 गेम भी लॉन्च किया है, जिसमें नए डिवाइसेज जीतने का मौका मिलेगा.


Topics:

---विज्ञापन---