---विज्ञापन---

गैजेट्स

OnePlus, Samsung को आज टक्कर देने आ रहा है सस्ता फोन! जानें फीचर्स

Nothing Phone 2a का आज भारत में एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च होने जा रहा है। लीक्स में इस डिवाइस की एक तस्वीर भी सामने आई है और कुछ फीचर्स भी सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Apr 29, 2024 08:16
Nothing Phone 2a New Edition

Nothing Phone 2a New Edition: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने मार्च 2024 में नथिंग फोन (2ए) को लॉन्च किया था। हैंडसेट को वाइट और ब्लैक कलर में पेश करने के तुरंत बाद, कंपनी इसे अब एक नए कलर ऑप्शन में पेश करने जा रही है। जी हां, स्मार्टफोन का आज यानी 29 अप्रैल, 2024 को भारत में ‘New Edition’ फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने जा रहा है।

नए लुक में आ रहा Nothing Phone 2a

लीक हुई एक पोस्ट से ये साफ हो गया है कि कंपनी डिवाइस के लिए एक नया ब्लू कलर पेश करने जा रही है जो सिर्फ भारतीय ग्राहकों के के लिए होने वाला है। हालांकि टीजर पोस्ट से फोन के सटीक शेड या रियल डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन इसका बैक डिजाइन रेगुलर Nothing Phone 2a जैसा ही होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

रेगुलर फोन की तरह इस फोन में भी पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने की उम्मीद है। डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट हो सकता है और फोन के पिछले हिस्से में Glyph Interface देखने को मिल सकता है।

किस नाम से होगा लॉन्च?

हाल ही में इस फोन का एक कोड नेम ‘PacManPro’ सामने आया था। जिससे अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नया डिवाइस (2a)+ या नथिंग फोन (2ए) प्रो भी हो सकता है या फिर कंपनी इस हैंडसेट को स्पेशल एडिशन की तरह भी पेश कर सकती है। एक्स पर एक टिपस्टर ने डिवाइस का संभावित पहला लुक भी शेयर किया है। साथ ही पोस्ट में बताया है कि ये डिवाइस 29 अप्रैल, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा

कितनी होगी कीमत?

कीमत की बात करें तो नथिंग फोन (2ए) की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। हालांकि फोन के ‘New Edition’ का प्राइस थोड़ा सा ज्यादा होने की संभावना है। यह डिवाइस OnePlus Nord CE 4, POCO X6 Pro, Realme 12 Pro, Redmi Note 13 Pro, Motorola Edge 40 Neo, Samsung Galaxy F55 जैसे कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

First published on: Apr 29, 2024 08:13 AM

संबंधित खबरें