TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

बाजार में धमाल मचाने आ गए Motorola के दो नए 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) Launch: मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने दोनों फोन को अभी अमेरिकी बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि […]

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) Launch: मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने दोनों फोन को अभी अमेरिकी बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि ब्रांड इन्हें जल्द ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है। चलिए दोनों फोन के बारे में जानते हैं सब कुछ...

Moto G Stylus (2023) के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Moto G Stylus (2023) में में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस MediaTek के ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर से लैस है और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है। कैमरे के मोर्चे पर मोटो G Stylus में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ेंः Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग डेट कंफर्म, बाजार से इन धाकड़ स्मार्टफोन की छुट्टी तय! कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।

Moto G 5G (2023) के स्पेसिफिकेशन

मोटो G 5G (2023) में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, Moto G 5G एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है। ये भी पढ़ेंः iPhone 14 को आधे से भी कम दाम में खरीदने का मौका, ऑफर्स जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप! इसके अलावा मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स ऑप्शन उपलब्ध हैं। साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

Moto G 5G (2023), Moto G Stylus (2023) की कीमत और उपलब्धता

मोटो G 5G (2023) 25 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत कीमत $250 (लगभग 20,452 रुपये) होगी। ग्राहक डिवाइस को Motorola.com, Best Buy, और Amazon के साथ ही T-Mobile, Metro, AT&T, Boost Infinite, Boost Mobile, Cricket, Google Fi, US Cellular के माध्यम से खरीद सकेगे। फोन कुछ दिनों बाद कनाडा में भी उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, Moto G Stylus (2023) को $200 (लगभग 16,362 रुपये) में पेश किया गया है और बिक्री के लिए यह 5 मई से Motorola.com और Amazon.com पर उपलब्ध होगा। अब चलिए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.