TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Microsoft से आई बुरी खबर, पावर पॉइंट के जनक नहीं रहे, इस टूल से जुड़े हैं दुनिया के करोड़ों यूजर्स

Dennis Austin Passes Away: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के टूल पावर पाइंट के को- निर्माता डेनिस ऑस्टिन का अमेरिका के कैलिफोर्निया में उनके घर पर निधन हो गया है। उनके देहांत की ये खबर 10 सितंबर, रविवार की दोपहर को सामने आई है। वॉशिंगटन पोस्ट ने डेनिस के बेटे के हवाले […]

Dennis Austin Passes Away: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के टूल पावर पाइंट के को- निर्माता डेनिस ऑस्टिन का अमेरिका के कैलिफोर्निया में उनके घर पर निधन हो गया है। उनके देहांत की ये खबर 10 सितंबर, रविवार की दोपहर को सामने आई है। वॉशिंगटन पोस्ट ने डेनिस के बेटे के हवाले से बताया कि उनके फेफड़ों में कैंसर था जो उनके ब्रेन तक फैल गया था। पावर पॉइंट टूल को बनाने वाले ऑस्टिन का लंबी बीमारी के बाद 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइए डेनिस ऑस्टिन के बारे में जानते हैं।

इतने समय तक प्राइमरी डेवलपर के रूप में किया कार्य

अगर आपने डिजिटली अपना प्रोजेक्ट या पीपीटी बनाई होगी तो आपने पावर पॉइंट का कभी न कभी इस्तेमाल किया होगा। दुनियाभर में आज भी इस टूल का करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कॉरपोरेट जगत और प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए हम इस टूल का बहुत उपयोग होता है। बता दें कि ऑस्टिन 1985 से 1996 तक पावर पॉइंट के प्राइमरी डेवलपर के रूप में कार्य किया था।

ऑस्टिन ने कहां से की थी पढ़ाई

डेनिस ऑस्टिन ने अमेरिका की कई नामचीन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। उन्होंने सबसे पहले मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी। इसके अलावा उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की थी। ऑस्टिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर कंपनी फोरथॉट में शामिल हुए और इसके बाद उन्होंने पावरपॉइंट को डेवलप करने में सहयोग किया। बता दें ये वहीं फोरथॉट कंपनी वही थी जिसे 1987 में माक्रसोफ्ट ने खरीदा था।


Topics:

---विज्ञापन---