TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

मेट्रो कार्ड इस्तेमाल करने वाले सावधान! एक धक्का और हो न जाए स्कैम; जानें बचने का तरीका

Metro Card Clone Scam: अगर आप भी रोजाना या कभी कभी मेट्रो से ट्रेवल करते हैं और एंट्री एग्जिट के लिए मेट्रो कार्ड यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं। कहीं आपके साथ भी ये स्कैम न हो जाए। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 31, 2024 13:55
Share :

Metro Card Clone Scam: आजकल ज्यादातर मेट्रो कार्ड में NFC यानी Near Field Communication टेक्नोलॉजी का यूज हो रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड को बिना टच किए ही पेमेंट किया जा सकता है लेकिन इन दिनों ठग इसी टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं। ठग आपको धक्का देकर या किसी और तरह से आपका ध्यान भटकाकर आपके कार्ड को अपने पास रखे एक खास डिवाइस के पास ले जाते हैं।

यह डिवाइस आपके कार्ड की जानकारी को कॉपी कर लेता है। कॉपी की गई जानकारी के आधार पर ठग आपका एक नकली कार्ड बना लेते हैं और आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी मेट्रो कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहें। आइए जानते हैं इस स्कैम से बचने का तरीका क्या है…

इस स्कैम से कैसे बचें?

  • जब भी आप मेट्रो में सफर कर रहे हों, तो अपने कार्ड को हमेशा सेफ जगह रखें।
  • किसी भी अजनबी को अपना कार्ड देने से बचें।
  • जब आप कार्ड का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे अपनी जेब या पर्स में सुरक्षित रखें।
  • वहीं, कार्ड को जब भी पर्स में रखें तो उसे सिल्वर फॉयल पेपर से कवर करें। ये NFC ब्लॉक करने में आपकी काफी मदद करेगा।
  • अगर आपका कार्ड NFC फंक्शन को सपोर्ट करता है, तो जब आप इसका इस्तेमाल न कर रहे हों, तो इसे बंद कर दें।
  • अपने बैंक अकाउंट की रेगुलर जांच करें और किसी भी Unauthorized पेमेंट के बारे में तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।

ये भी पढ़ें : Elon Musk के X पर लगा बैन, यूज किया तो लगेगा 7 लाख का जुर्माना

अगर आपके साथ ऐसा हो जाए तो क्या करें?

  • अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का क्लोन बना लिया गया है, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।
  • आप पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा लें।
  • इतना ही नहीं आप अपने फोन में एक सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं जो आपके कार्ड की एक्टिविटी पर नजर रखेगा।
  • अगर आपका कार्ड पिन कोड सपोर्ट करता है, तो एक मजबूत पिन कोड सेट करें।
HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 31, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version