Live Location Tracking: कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब हमें अपने दोस्त या रिश्तेदार की लोकेशन जानी होती है। ये खासतौर तब काम आता है जब हम अपने करीबी से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते हैं और फिर उनकी चिंता हमें सताने लगती है। ऐसे में लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर (Live Location Tracking Feature) आपके काम आ सकता है।
अभीपढ़ें– Amazon Sale 2022: जल्दी लूट लें मौका! इन स्मार्टवॉच पर 75% तक छूट, जानिए
जी हां, ये एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप फोन नंबर (Location Tracking Via Phone Number) के जरिए लोगों को ट्रैक कर सकते हैं। फोन नंबर के अलावा आप स्मार्टफोन की भी मदज ले सकते हैं। आज हम आपको लोकेशन ट्रैक (Location Tracking Process) करने का तरीक बताने जा रहे हैं जो आपके कभी काम आ सकता है।
लोकेशन ट्रैक करने का तरीका (Location Tracking Process in Hindi)
लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ट्रूकॉलर ऐप की मदद लेनी पड़ेगी।
ट्रूकॉलर ऐप पर आपको वो नंबर डालना होगा जिसकी लोकेशन जानना चाहते हैं।
इस ऐप के जरिए आपको फोन नंबर यूजर्स के इग्जैक्ट लोकेशन की जानकारी नहीं मिलेगी।
हालांकि, ऐप के जरिए आप रीजन का पता जरूर लगा सकते हैं।
इसके अलावा आप नंबर से ऑपरेटर का भी पता ला सकते हैं।
आपको लोकेशन ट्रैकिंग के लिए कभी भी थर्ड पार्टी ऐप्स (Live Tracking Apps) का यूज नहीं करना चाहिए। इसके जरिए आपके फोन की जानकारी या जरूरी डेटा भी चोरी हो सकते हैं। लोकेशन ट्रैकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को सेफ नहीं माना जाता है।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें