TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘Life360 लोकेशन शेयरिंग ऐप’ का अमेरिका में क्यों बढ़ रहा चलन? अब तक 3.3 करोड़ एक्टिव यूजर्स

Life 360 Location Sharing App Active Users Continuously Increasing In America: अमेरिका में लोकेशन शेयरिंग ऐप 'लाइफ 360' के 3.3 करोड़ यूजर्स हैं।

Life 360 Location Sharing App Active Users Continuously Increasing In America: अमेरिका में लोकेशन शेयरिंग ऐप 'लाइफ360' के एक्टिव यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। एक्टिव यूजर्स में लड़कियां, महिलाएं, नाबालिग ज्यादा शामिल हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 11 से 26 साल के लाखों किशोरों और युवाओं ने ऐप में अपनी लोकेशन शेयरिंग के लिए परमिशन दी है। वे चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स इस ऐप के जरिए उनकी लोकेशन ट्रैक करें। लोकेशन शेयरिंग ऐप 'लाइफ 360' के एक स्टडी में सामने आया है कि कुछ किशोर ऐसे भी हैं, जो 24/7 इस ऐप पर एक्टिव रहते हैं। वहीं, अन्य यूजर्स में से करीब 87 फीसदी ने कहा कि वे ड्राइविंग के दौरान इस ऐप को ऑन रखते हैं, ताकि उनके पैरेंट्स उन्हें ट्रैक कर पाएं। इसके अलावा पार्टी में जाने या फिर म्यूजिक फेस्ट में जाने वाले यूजर्स भी इस ऐप के जरिए अपनी लोकेशन अपने सगे-संबंधी या फिर परिजन से शेयर करते हैं, ताकि आपातकालिन स्थिति में उन तक समय पर मदद पहुंच सके।

16 साल की लड़की ने शेयर की ये कहानी

अमेरिका के डेस मोइनेस में रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने बताया कि वो लाइफ 360 लोकेशन शेयरिंग ऐप के जरिए अपने परिजनों के संपर्क में रहती है। उसने बताया कि पिछले दिनों आयोवा में 10 साल की लड़की की किडनैपिंग और फिर उसकी हत्या वाली खबर सुनकर काफी परेशान हो गई। उसने बताया कि वो अब इस शेयरिंग ऐप को यूज करती है, जिससे उनके माता-पिता को जानकारी रहती है कि मैं कहां हूं? एक अन्य किशोर ने कहा कि पिछले दिनों अपहरण और हमले की घटनाएं बढ़ी है, जिसके बाद से वे इस ऐप को यूज करने लगे हैं। किशोर ने बताया कि पहले वो नहीं चाहते थे कि परिजन उन्हें ट्रैक करें, लेकिन अब वे चाहते हैं कि किसी आपातकाल परिस्थिति में उन तक मदद पहुंचे, इसलिए वे इस ऐप का यूज कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लोकेशन शेयरिंग ऐप 'लाइफ 360' के 3.3 करोड़ यूजर्स हैं, जबकि दुनिया के अन्य देशों में मिलाकर कुल 2 करोड़ से अधिक यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइफ 360 के अलावा कई यूजर्स लोकेशन शेयर के लिए एपल के फाइंड माई, गूगल के फैमिली लिंक, स्नैपचैट के स्नैप मैप और जीपीएस इनेबल्ड स्मार्टवॉच के जरिए अपनी लोकेशन परिजन को शेयर करते हैं।

कार एक्सीडेंट में भी ये काफी कारगर!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार एक्सीडेंट में भी इस ऐप की काफी भूमिका है। डेस मोइनेस की रहने वाली लड़की के मुताबिक, उसकी एक दोस्त कार से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार किसी अनजान जगह पर रूक गई। इसकी जानकारी के बाद पैरेंट्स तुरंत उस जगह पर पहुंचे, जिसके बाद पता चला कि कार हादसे की शिकार हुई थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.