क्या आपका Laptop भी चल रहा है Slow? इन 4 ट्रिक्स से बढ़ाएं Speed
Laptop Speed Boost Tips: क्या आपका लैपटॉप भी स्लो हो गया है? रिबूट करने के बाद पांच मिनट तक करना पड़ता है इंतजार? ब्राउजर टैब के बीच स्विच करने में हो रही है मुश्किल? तो आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करेंगे। इसके लिए हम आपको 4 ऐसी जबरदस्त ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आपका लैपटॉप पहले से फास्ट हो जाएगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
PC को करें Reboot
अगर आपका लैपटॉप या PC काफी देर से स्लो चल रहा है तो क्या आपने इसे रिबूट करने की कोशिश की? आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे आपकी 80% तक प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है। जी हां, ऐसा करने से सिस्टम में मौजूद बहुत से बैकग्राउंड ऐप्स बंद हो जाते हैं जिससे सिस्टम काफी हद तक खाली हो जाता है। स्पीड बढ़ाने का ये सबसे जबरदस्त तरीका है। वहीं अगर आपके सिस्टम में कोई दिक्क्त है तो लैपटॉप खुद ही रिपेयर मोड में बूट होने लगेगा। इसलिए भी अक्सर सिस्टम को Reboot करने के लिए कहा जाता है।
इस वीडियो से भी जानें लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का तरीका
स्टार्टअप एप्लिकेशन करें क्लीन
रिबूट करने के बाद भी अगर आपका लैपटॉप स्लो चल रहा है तो घबराएं नहीं, इसके बाद आप नेक्स्ट स्टेप को फॉलो करें। ये तो हम सभी जानते हैं कि लैपटॉप विंडोज में जब बूट होता है तो कई नए ऐप्स भी इसके साथ ही लोड होना शुरू हो जाते हैं जिससे लैपटॉप का बूट टाइम बढ़ जाता है। इसलिए सेटिंग में जाकर ऐसे ऐप्स को बंद कर दें जिन्हें आप नहीं चाहते कि वह स्टार्टअप के वक्त ऑन हों। इससे भी आपके लैपटॉप का बूट टाइम कम हो जाएगा।
इंटरनेट कनेक्शन की भी कर लें जांच
कई बार गड़बड़ लैपटॉप में नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्शन में होती है और हम लैपटॉप को बुरा भला कहते रहते हैं। वेब ब्राउजिंग, नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग इन सभी कामों के लिए एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है। एक स्लो इंटरनेट कनेक्शन भी परफॉर्मेंस को बिगाड़ सकता है। स्पीड चेक करने के लिए आप कई ऑनलाइन इंटरनेट स्पीड चेक वेब साइट का भी यूज कर सकते हैं।
इस ट्रिक से अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाएं
RAM को रखें खाली
अगर आप बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग करते हैं तो ऐसा लैपटॉप यूज करें जिसमें ज्यादा RAM हो या जितना हो सके अपने लैपटॉप के RAM को खाली रखें। RAM एप्लिकेशन और उनके लिए आवश्यक डाटा का ट्रैक रखता है। इसलिए जिस ऐप का काम खत्म हो जाए उसे तुरंत बंद कर दें। जितना आप लैपटॉप की RAM को खाली रखेंगे उतना ही आपका लैपटॉप तेजी से रिस्पांस देगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.