कौन-सी जनरेशन का है प्रोसेसर?
नए लैपटॉप को खरीदते समय कौन-सी जनरेशन के प्रोसेसर के साथ जाएं ये सबसे बड़ा टास्क बन जाता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कुछ लोग तो सस्ते के चक्कर में पुरानी जनरेशन का लैपटॉप खरीद लेते हैं जो कुछ ही समय में स्लो हो जाता है। अगर आप रोजाना हैवी टास्क करते हैं और गेमिंग के दीवाने हैं तो हमेशा लेटेस्ट जनरेशन वाले प्रोसेसर के साथ ही जाएं। हालांकि, यदि आप रेगुलर या पर्सनल कामों के लिए एक लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो आप अपने बजट के बेस पर पिछली जनरेशन वाले प्रोसेसर के साथ भी जा सकते हैं। ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?कितने मिल रहे हैं कोर?
अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग जैसा हैवी टास्क या गेमिंग के लिए अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो इस बात की भी जांच करें कि प्रोसेसर कितने कोर और थ्रेड पर रन कर रहा है। इसका काउंट जितना ज्यादा होगा, आपको उतनी ही बेहतर स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, अगर आप एक शानदार मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यह भी चेक करें कि आपके लैपटॉप की कैश मेमोरी कितनी है। ऐसे चुने लैपटॉप का सही प्रोसेसर... वीडियो में देखेंहर फीचर की करें टेस्टिंग!
जब भी आप एक नया लैपटॉप खरीदें, तो इस बात की जांच करें कि लैपटॉप प्रोसेसर के साथ साथ क्या-क्या ऑफर कर रहा है हर फीचर के यूज और इम्पोर्टेंस को समझने की कोशिश करें। इससे आपको कंपैरिजन करने और आपके लिए सही लैपटॉप ढूंढने में काफी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें : S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए करें इंतजार?