JioPhone Prima 4G फोन लॉन्च, ₹2,599 रुपये में youtube, whatsapp सब कुछ चलेगा
दिवाली से पहले रिलायंस ने जियो ने कम कम कीमत पर फोन खरीदने वालों के तोहफा दिया है।
JioPhone Prima 4G Phone Launched: दिवाली से पहले रिलायंस ने जियो ने कम कम कीमत पर फोन खरीदने वालों के तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने JioPhone Prima 4G पोन लॉन्च किया है। इस फोन को 4जी कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह फोन KaiOS पर काम करता है। यह एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे कीपैड और कीबोर्ड वाले फोन के लिए डेवलप किया गया है। इस फोन में व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स और फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि इस OS में बहुत सारे ऐप्स सपोर्ट नहीं करते हैं। इस फोन में आपको Jio सिनेमा, JioTV और JioChat जैसे कुछ Jio ऐप्स भी मिलते हैं।
JioPhone Prima 4G में क्या है खास फीचर्स
JioPhone Prima 4G में ARM Cortex A53 प्रोसेसर से है। इसमें 512MB रैम दी गई है जो एक फीचर फोन के लिए एकदम सही है। इसमें 2.4 इंच की TFT स्क्रीन दी गई। पिक्सल रेजोल्यूशन 320x240 है। साथ ही 1800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ फोन का बैटरी बैकअप काफी दमदार है। फोन में फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी टॉर्च दी गई है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
इस फोन के कीपैड पर माइक्रोफोन के साथ एक बड़ा राउंड बटन दिया गया है लेकिन जियो ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह काम कैसे करता है। फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जो यूजर्स को स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही सिंगल सिम स्लॉट दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में, यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 ऑप्शन के साथ आता है।
बहुत कम है फोन की कीमत
अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसे 2,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी के आधिकारिक चैनल और JioMart के जरिए खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : दिखने में IPhone 15 Pro जैसा दम, कीमत 8 हजार से कम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.