iQoo Neo 7 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए कैसा आएगा फोन?
iQoo Neo 7 Pro 5G Launch Date Price in India: आईक्यूओओ का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी भारत में जल्द पेश हो सकता है। कंपनी के सीईओ निपुन मार्या ने पिछले महीने कथित तौर पर आईक्यूओओ निओ 7 प्रो सीरीज के के लॉन्च को टीज को जारी किया था, जिसमें आईक्यूओओ निओ 7 5जी और आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी शामिल होगा।
वहीं, अब आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी को लेकर उम्मीद है कि ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है। एक टिपस्टर द्वारा आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी के भारत में लॉन्च डेट, स्टोरेज और कीमत की जानकारी ट्वीट कर शेयर की गई है।
iQoo Neo 7 Pro 5G Release Date Price in India
टिपस्टर पारस गुगलानी ने एक ट्वीट में शेयर किया कि आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5G भारत में 20 जून 2023 को लॉन्च होगा। फोन में 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट आ सकता है। बात करें कीमत की तो ये फोन 38,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।
iQoo Neo 7 Pro 5G Specifications
पहले की रिपोर्टों ने आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी। इसके मुताबिक फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,300 nits का ब्राइटनेस मिलेगा। ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे की बात करें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी Samsung ISOCELL GN5 सेंसर और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.