TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

iPhone में कैमरा के पास दिखने वाली ब्लैक डॉट क्या है? जानकर चौंक जाएंगे आप

iPhone Pro के कैमरा मॉड्यूल के पास दिखने वाली छोटी-सी ब्लैक डॉट सिर्फ डिजाइन का हिस्सा नहीं है. इसी डॉट की वजह से iPhone की फोटो क्वालिटी, AR फीचर्स और कम रोशनी में कैमरा इतना शानदार काम करता है. जानिए इस ब्लैक डॉट का पूरा सच और इसका असली काम.

आईफोन प्रो कैमरा के पास दिखने वाली ब्लैक डॉट का असली राज क्या है. (Photo-Yahoo)

What is Black Dot Near iPhone Camera: अगर आप iPhone Pro इस्तेमाल करते हैं या उसकी तस्वीरें ध्यान से देखते हैं, तो कैमरा मॉड्यूल के पास एक छोटी-सी ब्लैक डॉट जरूर नजर आई होगी. कई लोगों को लगता है कि यह कोई डिजाइन एलिमेंट है या फिर सिर्फ सजावट के लिए दिया गया हिस्सा. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. iPhone 17 Pro समेत सभी Pro मॉडल्स में मौजूद यह ब्लैक डॉट दरअसल कैमरा सिस्टम का एक बेहद अहम हिस्सा है, जो फोटो, वीडियो और कई स्मार्ट फीचर्स को बेहतर बनाता है.

ब्लैक डॉट में छिपा है खास सेंसर

iPhone Pro मॉडल्स में कैमरा के पास जो ब्लैक डॉट दी जाती है, उसके अंदर LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर लगा होता है. यह सेंसर फोन को अपने आसपास के माहौल को समझने में मदद करता है. इसी की मदद से कैमरा ज्यादा सटीक फोकस करता है, फोटो की डेप्थ बेहतर होती है और कई एडवांस फीचर्स सही तरीके से काम करते हैं. यह सेंसर हर iPhone में नहीं होता, बल्कि सिर्फ Pro सीरीज में ही दिया जाता है.

---विज्ञापन---

LiDAR सेंसर करता क्या है काम

---विज्ञापन---

LiDAR सेंसर आसपास मौजूद ऑब्जेक्ट्स की दूरी और उनकी पोजिशन को पहचानता है. इससे पोर्ट्रेट फोटो ज्यादा नेचुरल दिखती हैं, कम रोशनी में भी कैमरा बेहतर परफॉर्म करता है और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ऐप्स स्मूद तरीके से चलते हैं. इसके अलावा Measure जैसे फीचर भी इसी सेंसर की मदद से काम करते हैं, जिससे आप किसी चीज की लंबाई या चौड़ाई आसानी से नाप सकते हैं.

दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी मददगार

यह सेंसर सिर्फ कैमरा तक सीमित नहीं है. LiDAR सेंसर लोगों की मौजूदगी और आसपास की चीजों का अंदाजा लगाने में भी मदद करता है. इसी वजह से Apple ने इसे एक्सेसिबिलिटी फीचर्स से भी जोड़ा है. दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए यह सेंसर आसपास के माहौल को समझने में सहायक बनता है, जिससे उन्हें फोन इस्तेमाल करने में आसानी होती है.

Photo- Ankit Dubey News24

Apple ने कब शुरू किया LiDAR सेंसर

Apple ने पहली बार LiDAR सेंसर को साल 2020 में iPhone 12 Pro सीरीज के साथ पेश किया था. इसके बाद से हर नई Pro जनरेशन में इस सेंसर को और बेहतर किया जाता रहा है. iPhone 17 Pro में इसकी प्लेसमेंट कैमरा मॉड्यूल में फ्लैशलाइट के नीचे देखने को मिलती है, लेकिन इसका काम पहले से ज्यादा तेज और सटीक हो चुका है.

कैसे काम करता है यह सेंसर

LiDAR सेंसर के अंदर एक लाइट एमिटर और एक रिसीवर होता है. एमिटर से निकलने वाली लाइट सामने मौजूद ऑब्जेक्ट से टकराकर वापस रिसीवर तक पहुंचती है. इस पूरी प्रक्रिया में लगे समय के आधार पर फोन यह पता लगा लेता है कि ऑब्जेक्ट कितनी दूरी पर है. इसी डेटा को एल्गोरिद्म प्रोसेस करके कैमरा और दूसरे फीचर्स को बेहतर बनाता है.

ब्लैक डॉट का असली मकसद

सेंसर के ऊपर दिखने वाली ब्लैक डॉट असल में एक खास प्रोटेक्टिव लेयर होती है. यह लेयर विजिबल लाइट को सोख लेती है, लेकिन नियर-इंफ्रारेड लाइट को सेंसर तक पहुंचने देती है. इससे सेंसर बिना किसी रुकावट के सही तरीके से काम करता है. यही वजह है कि यह डॉट हमेशा ब्लैक दिखाई देती है और इसे मैन्युअली ऑन या ऑफ नहीं किया जा सकता.

अब जब भी आप अपने iPhone Pro के कैमरा के पास उस ब्लैक डॉट को देखें, तो समझ जाइए कि यह सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि फोन को स्मार्ट बनाने वाला एक अहम सेंसर है.

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max Camera Review: कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए क्यों बना पहली पसंद?


Topics:

---विज्ञापन---