Best Camera के लिए iPhone 16 खरीदने वालों को रुला सकता है ये अपडेट, जानें कैसे
iPhone 17 Series Leaks: iPhone 16 सीरीज कुछ हफ्तों बाद लॉन्च होने वाली है और इससे पहले ही नेक्स्ट GEN iPhone 17 सीरीज के भी लीक पहले ही ऑनलाइन दिखाई देने लगे हैं। एक ताजा लीक से पता चला है कि iPhone 17 सीरीज के सभी चार मॉडल में कैमरे में बड़ा अपग्रेड मिलेगा। डिवाइस में आगे की तरफ 24-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो फ्रंट कैमरा में काफी वक्त बाद ये बाद बदलाव होने वाला है। ऐसे में जो लोग फ्रंट कैमरा से बहुत ज्यादा वीडियो रिकॉर्ड करते हैं उनके लिए iPhone 17 ज्यादा बेहतर हो सकता है। ये जानकारी हाल ही में Apple के विश्लेषक जेफ पु ने शेयर की है।
नए लाइनअप में होंगे ये चार मॉडल
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 लाइनअप में चार मॉडल शामिल होंगे, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Slim, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि इनमें छह प्लास्टिक लेंस एलिमेंट के साथ 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह मौजूदा iPhone 15 और आने वाली 16 सीरीज के मॉडल्स की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा।
सिर्फ एक मॉडल में मिलेगा 24MP कैमरा
जेफ पु द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट Apple विश्लेषक मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट से काफी मिलती जुलती है। जनवरी में, कुओ ने संकेत दिया था कि iPhone 17 सीरीज में कम से कम एक मॉडल में छह-पीस लेंस के साथ 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा भी कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि नेक्स्ट iPhone में बड़े अपग्रेड की संभावना है। अब कहीं न कहीं ये अपडेट उन लोगों को रुला सकता है जो नई 16 सीरीज का वेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : लूट लो! iPhone 15 की कीमत में आई 11901 रुपये की गिरावट, मिस न करें ये डील
मिलेगी और भी बेहतर फोटो क्वालिटी
नए 24-मेगापिक्सल रिजाल्यूशन कैमरा से फोटो की क्वालिटी और भी बेहतर होने की उम्मीद है, जिसमें ज्यादा डिटेल्स और क्लैरिटी मिलती है। यह अपग्रेड उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अक्सर अपनी फोटो को क्रॉप करते हैं, क्योंकि हाई रिज़ॉल्यूशन फोटो की क्वालिटी को खराब किए बिना पोस्ट-प्रोसेसिंग में ज्यादा अच्छी फोटो ऑफर करेगा।
जल्द आ रही iPhone 16 सीरीज
iPhone 17 मॉडल अगले साल सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि इसमें अभी एक साल से ज्यादा टाइम बाकी है। इतनी दूर रिलीज होने के बावजूद, अभी से नेक्स्ट GEN iPhone के भी लीक्स सामने आने लगे हैं। iPhone 16 सीरीज इस साल सितंबर में आने की उम्मीद है, जो लगभग आ ही गया है। Apple जल्द ही iPhone 16 सीरीज के लॉन्च डेट का भी खुलासा कर सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.