Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

iOS 19 के साथ iPhone में हो सकते हैं ये बदलाव, इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट; देखें लिस्ट  

iOS 19 Features and Changes: एप्पल जल्द ही iOS का नया अपडेट जारी कर सकता है जिसमें आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खास तौर पर कैमरा ऐप में और Siri में बदलाव हो सकते हैं।

iOS 19 Features and Changes: iOS 19 के लॉन्च होने में अभी भी लगभग तीन महीने बाकी हैं, लेकिन आने वाले अपडेट के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। नए अपडेट के साथ ही iPhone में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि नए iOS 19 के साथ इस बार कैमरा ऐप में बड़ा बदलाव हो सकता है। इस साल की शुरुआत में एक लीक में पता चला था कि iOS 19 के साथ कैमरा ऐप को रीडिजाइन किया जा सकता है।

कैमरा ऐप में बदलाव

जनवरी में अपने YouTube चैनल Front Page Tech पर, Jon Prosser ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया कि नया कैमरा ऐप कैसा दिखेगा, जिसमें बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल के लिए ट्रांसपेरेंट मेनू था। कुल मिलाकर इन मेनू का डिजाइन Apple के Vision Pro हेडसेट के लिए सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म visionOS जैसा ही दिखता है।

मिलेंगे कई नए ऑप्शन

iOS 18 की तुलना में कैमरे का व्यू फाइंडर ज्यादा दिखाई देता है। ऐप के निचले हिस्से में कैमरा कंट्रोल को फोटो और वीडियो कैटेगरी में स्प्लिट किया गया है। कैमरा कंट्रोल में स्पाटिअल वीडियो रिकॉर्ड करने, फोटो के लिए टाइमर चालू करने जैसे कई ऑप्शन शामिल हैं। यही नहीं नए अपडेट के साथ UI में भी बदलाव हो सकता है।

ChatGPT जैसा Siri

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, iOS 19 ज्यादा एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स के साथ Siri को पेश करेगा। यह Siri को ChatGPT जैसा बना देगा, जिससे असिस्टेंट और भी बेहतर हो जाएगा। बताया जा रहा है कि Siri में ये फीचर्स अगले साल मार्च या अप्रैल में iOS 19.4 के साथ आ सकते हैं।

इन iPhones को मिलेगा नया iOS 19 अपडेट

फ्रेंच वेबसाइट iPhoneSoft.fr के अनुसार, iOS 19 उन सभी डिवाइस पर काम करेगा जो iOS 18 को सपोर्ट करते हैं। चलिए जानें किस किस फोन को मिलेगा अपडेट... iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max iPhone 15 iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max iPhone 14 iPhone 14 Plus iPhone 14 Pro iPhone 14 Pro Max iPhone 13 iPhone 13 mini iPhone 13 Pro iPhone 13 Pro Max iPhone 12 iPhone 12 mini iPhone 12 Pro iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro Max iPhone XS iPhone XS Max iPhone XR iPhone SE

कब तक जारी होगा iOS 19 अपडेट

खास बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे पुराने डिवाइस iPhone XS और iPhone XR भी शामिल हैं जिन्हें सितंबर 2018 में रिलीज किया गया था। अगर यह रिपोर्ट सही है, तो यह लगातार दूसरा साल होगा जब Apple ने अपने iOS रिलीज के साथ किसी भी iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट बंद नहीं किया है। iOS 18 उन्हीं iPhone मॉडल के साथ कम्पेटिबल है, जिनके साथ iOS 17 कम्पेटिबल है। जानकारी के मुताबिक पहला iOS 19 और iPadOS 19 बीटा जून में WWDC 2025 के दौरान जारी किया जा सकता है और अपडेट सितंबर में जारी होने की संभावना है। ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम


Topics:

---विज्ञापन---