TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम यूजर्स परेशान, अकाउंट अचानक होने लगे लॉक

Instagram Down: सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने सोमवार को अचानक ठीक से काम करना बंद कर दिया। कई लोग के अकाउंट अचानक खुद ब खुद लॉक हो गए। बड़ी संख्या में यूजर्स ने ऑनलाइन इसकी शिकायत की। "We're looking into it and apologize for the inconvenience," tweets Instagram after users reportedly face issues accessing their […]

इंस्टाग्राम की प्रतीकात्मक फोटो
Instagram Down: सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने सोमवार को अचानक ठीक से काम करना बंद कर दिया। कई लोग के अकाउंट अचानक खुद ब खुद लॉक हो गए। बड़ी संख्या में यूजर्स ने ऑनलाइन इसकी शिकायत की।   वहीं, इस पर Instagram Comms ने ट्वीट कर कहा "हमें पता है कि आप में से कुछ को अपने Instagram अकाउंट एक्सेस करने में समस्या हो रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए माफी चाहते हैं।"   जानकारी के अनुसार यूजर्स के पास उनका अकाउंट सस्सपेंड करने का मैसेज आ रहा है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी से ऐसा हुआ है। परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताई। बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की दिवाली पर सेवाएं भी बाधित हो गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---