Instagram Down: सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने सोमवार को अचानक ठीक से काम करना बंद कर दिया। कई लोग के अकाउंट अचानक खुद ब खुद लॉक हो गए। बड़ी संख्या में यूजर्स ने ऑनलाइन इसकी शिकायत की।
वहीं, इस पर Instagram Comms ने ट्वीट कर कहा "हमें पता है कि आप में से कुछ को अपने Instagram अकाउंट एक्सेस करने में समस्या हो रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए माफी चाहते हैं।"
जानकारी के अनुसार यूजर्स के पास उनका अकाउंट सस्सपेंड करने का मैसेज आ रहा है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी से ऐसा हुआ है। परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताई।
बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की दिवाली पर सेवाएं भी बाधित हो गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।