IND vs AUS T20 Series: भारत आज विशाखापट्टनम में पांच मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाई। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों में उत्साह है। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि मैच के दौरान 'जियो सिनेमा' डाउन हो गया था। यूजर्स का कहना है कि JioCinema अपने ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराते हुए 'अपडेट योर ऐप' (Update Your App) का मैसेज दिखाता रह रहा है। मैच को लाइव नहीं देख पाने के कारण यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।
क्या आपके साथ ही ऐसा हो रहा है और आप मैच का आनंद नहीं ले पा रहे हैं? अगर हां तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम इसका सॉल्यूशन बता रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से मैच का आनंद ले सकते हैं।
क्या आपको भी मिल रहा है जियो सिनेमा ऐप अपडेट का मैसेज?
अगर आपके मोबाइल फोन या टीवी पर भी मैच के दौरान जियो सिनेमा ऐप को अपडेट करने का मैसेज मिल रहा है, तो आप प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट कर लें। इसके बाद पूरा प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगा और आप फिर से मैच का आनंद ले सकते हैं।