TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

क्या आपके फोन का 1.5GB डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? तो सेव करने के लिए अपनाएं ये सेटिंग्स

स्मार्टफोन में लोग इंटनेट के जरिए सोशल मीडिया चलाते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखने वालों की संख्या भी कंप्यूटर या लैपटॉप के मुकाबले स्मार्टफोन की ज्यादा है। रिचार्ज करने के बाद 4G और 5G दोनों ही यूजर्स बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए डाटा जल्दी खत्म होने को लेकर शिकायत कर चुके हैं। क्या आप भी स्मार्टफोन […]

Tips and tricks for mobile internet data saving

स्मार्टफोन में लोग इंटनेट के जरिए सोशल मीडिया चलाते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखने वालों की संख्या भी कंप्यूटर या लैपटॉप के मुकाबले स्मार्टफोन की ज्यादा है। रिचार्ज करने के बाद 4G और 5G दोनों ही यूजर्स बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए डाटा जल्दी खत्म होने को लेकर शिकायत कर चुके हैं। क्या आप भी स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते हैं और इसे जल्दी खत्म होने के कारण परेशान हो जाते हैं। ऐसे में अब आपके चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन 5 टिप्स और ट्रिक्स से करें डाटा की सेविंग।

ऑटो अपडेट को करें ऑफ

स्मार्टफोन से जल्दी डाटा खत्म होने का कारण गूगल प्ले स्टोर का ऑटो अपडेट फीचर भी हो सकता है। इस फीचर की वजह से आपके फोन में मौजूद ऐप्स खुद से ही अपडेट होते रहते हैं। आप डाटा की सेविंग के लिए ऑटो अपडेट को ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक कर प्रोफाइल सेक्शन में App Download पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे इनमें से Ask Me Every time का चयन करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts क्रिएटर्स के लिए बुरी खबर! ऐसे खत्म हो सकता है बिजनेस मॉडल

---विज्ञापन---

वॉट्सऐप में करें ये बदलाव

स्मार्टफोन में मौजूद सभी ऐप्स के मुकाबले वॉट्सऐप पर ज्यादा समय बिताते हैं। पूरे दिन लोग इससे चैटिंग करने के साथ ही फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं। इसकी सेटिंग में एक बदलाव कर डाटा सेव कर सकते हैं। इसके लिए ऐप की सेटिंग पर क्लिक करें इसके बाद Storage And Data सेक्शन में जाएं। इसके बाद Media Auto Download में No Media Select पर क्लिक कर इसे सेव कर लें।

डाटा लिमिट और डाटा सेवर करें ऑन

समार्टफोन में डाटा लिमिट सेट करने के लिए फोन की सेटिंग में Data Limit पर क्लिक कर करने के बाद डाटा यूजेस कंट्रोल पर क्लिक कर इसे ऑन कर लें। इसके साथ ही आप डाटा सेवर भी ऑन करें। इस तरह आप स्मार्टफोन में जल्दी इंटरनेट खत्म होने से बच सकते हैं।

(https://gunnewsdaily.com/)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.