TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स के काम की खबर: iCloud हो गया फुल? बिना फोटो और डेटा डिलीट किए ऐसे करें स्टोरेज खाली, जानें Step By Step प्रोसेस

iPhone बार-बार iCloud फुल होने की चेतावनी दे रहा है? फोटो अपलोड रुक गए हैं और बैकअप फेल हो रहा है? घबराने की जरूरत नहीं है. यहां जानिए आसान तरीके, जिनसे बिना जरूरी डेटा डिलीट किए आप iCloud स्टोरेज खाली कर सकते हैं और स्पेस को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

बिना फोटो और डेटा डिलीट किए ऐसे खाली करें iPhone. (Photo-Unsplash)

iPhone Storage Full Issue: Apple यूजर्स को हमेशा स्टोरेज को लेकर परेशानी रहती है. iPhone हो या Mac, जब अचानक iCloud फुल होने का मैसेज आता है तो दिक्कत होना शुरू हो जाती है. फोटो अपलोड होना बंद हो जाते हैं, बैकअप अटक जाता है और ऐप्स सही से सिंक नहीं होते. अक्सर Apple की तरफ से मिलने वाला 5GB मुफ्त iCloud स्टोरेज बहुत जल्दी भर जाता है, खासकर तब जब आप फोटो, वीडियो, मैसेज और फाइलें रोज इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि बिना कोई डेटा गंवाए भी आप अपना iCloud स्टोरेज मैनेज कर सकते हैं. बस सही तरीका जानना जरूरी है.

iCloud स्टोरेज और फोन स्टोरेज में क्या है फर्क?

बहुत से लोग फोन की मेमोरी और iCloud को एक ही समझ लेते हैं, जबकि दोनों अलग चीजें हैं. फोन स्टोरेज आपके डिवाइस के अंदर होता है, जिसमें ऐप्स, फोटो और वीडियो सेव रहते हैं. वहीं iCloud एक ऑनलाइन स्टोरेज है, जो आपकी Apple ID से जुड़ा होता है. अगर आप फोन से कोई फाइल डिलीट करेंगे तो iCloud पर हो सकती है कि वो बची रहे, और अगर iCloud से हटाई तो फोन में जगह खाली नहीं होगी. 

---विज्ञापन---

देखें iCloud में कौन-सा डेटा ज्यादा जगह ले रहा है

---विज्ञापन---

जब iCloud भर जाता है, तो आपका बैकअप फेल होने लगता है. iOS 17 और iPadOS 17 में Recommended for You सेक्शन मिलता है, जो बताता है कि कौन-सी फाइलें, डुप्लीकेट फोटो या पुराने बैकअप आप हटा सकते हैं. इसके लिए Settings में जाएं, अपनी Apple ID पर टैप करें, फिर iCloud खोलें फिर Recommended for You पर जाएं. यहां से आप उन फाइलों को हटा सकते हैं जिनकी जरूरत नहीं है.

बैकअप छोटा करें, काम का डेटा रखें

iCloud हर ऐप का डेटा बैकअप करता है, चाहे वो ऐप आप इस्तेमाल करें या नहीं. इसे मैनेज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. Settings > Apple ID > iCloud > Manage Storage > Backups पर जाएं, अपने डिवाइस को चुनें और उन ऐप्स को बंद करें जिनका बैकअप जरूरी नहीं है. अगर कोई पुराना बैकअप दिख रहा है, तो उसे डिलीट कर सकते हैं. हां, ध्यान रखें कि जिस डिवाइस का बैकअप हटाएंगे, उसका iCloud बैकअप बंद हो जाएगा जब तक आप दोबारा ऑन नहीं करेंगे.

बेकार फोटो और वीडियो को कैसे हटाएं करें

इसके लिए iPhone, iPad या Vision Pro में Photos ऐप खोलें, बेकार फोटो-वीडियो चुनें और डिलीट करें.
इसके बाद “Recently Deleted” फोल्डर जरूर खाली करें, नहीं तो स्टोरेज तुरंत फ्री नहीं होगा. Mac पर Photos ऐप से और iCloud.com पर लॉग-इन करके भी फोटो हटाई जा सकती हैं.

iCloud Drive से फाइलें हटाएं

अगर आपने डॉक्युमेंट या फोल्डर iCloud Drive में सेव किए हैं तो Files ऐप या Mac के Finder से बेकार फाइलें डिलीट करें. ये फाइलें भी 30 दिन तक Recently Deleted में रहती हैं, उसके बाद ही पूरी तरह हटती हैं.

मैसेज और मेल भी खाली करें

iMessage में आए भारी फोटो, वीडियो और अटैचमेंट भी iCloud भर देते हैं. पुराने चैट हटाएं या सिर्फ अटैचमेंट डिलीट करें. iCloud Mail में प्रमोशन और बेकार ई-मेल साफ करें. Mail Cleanup से एक साथ कई मेल हटाए जा सकते हैं.

कॉन्टैक्ट फोटो को कैसे हटाएं

कई लोगों को पता नहीं होता कि कॉन्टैक्ट की फोटो भी स्टोरेज खाती हैं. ऐसे में Settings > iCloud > Storage > Contact Images में जाकर आप इन्हें हटा सकते हैं.

ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो iCloud+ लें

अगर 5GB कम पड़ता है, तो iCloud+ लेना बेहतर ऑप्शन है. इसमें ज्यादा स्टोरेज के साथ Private Relay और Hide My Email जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. Upgrade के लिए Settings > Apple ID > iCloud > Manage Storage > Upgrade पर जाएं और प्लान चुन लें.

ये भी पढ़ें- 5 सीक्रेट तरीके जो हैकर्स और इंटरनेट की नजरों से दूर रखते हैं आपका पर्सनल डेटा


Topics:

---विज्ञापन---