Honor MagicBook X14 और X16 2023 मॉडल की भारत में एंट्री, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Honor MagicBook X14 and X16 Launch Price: हाल ही में ऑनर ने देश में ऑनर मैजिकबुक सीरीज में अपने दो नए मॉडल पेश किए हैं, जिनमें एक मैजिकबुक एक्स14 (2023) और दूसरा ऑनर मैजिकबुक एक्स16 (2023) मॉडल है। इसी के साथ भारत में लैपटॉप की अपनी मौजूदा मैजिकबुक सीरीज का विस्तार भी हुआ। डिवाइस अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ हैं।
ऑनर मैजिकबुक एक्स14 (2023) और ऑनर मैजिकबुक एक्स16 (2023) 12वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। दोनों को दो अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। आइए इनकी कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः ये है कमाल का रिचार्ज प्लान, 400 रुपये से कम में 6 महीने तक सबकुछ फ्री!
Honor MagicBook X14 (2023) Price & Availability in India
हॉनर मैजिकबुक एक्स14 (2023) के 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 48,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 51,990 रुपये है। भारत में अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Honor MagicBook X16 (2023) Price & Availability in India
ऑनर मैजिकबुक एक्स16 (2023) के 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,990 रुपये है, जबकि हाई-एंड 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 53,990 रुपये है। इसे भी आप अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं।
Honor MagicBook Series (2023) Specs
दोनों लैपटॉप के डिस्प्ले पैनल 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं। हॉनर मैजिकबुक एक्स14 (2023) में 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 14-इंच फुल एचडी (1920x1080) आईपीएस स्क्रीन है।
ये भी पढ़ेंः Twitter Blue Tick लेने के लिए सिर्फ पैसा देना ही नहीं काफी! सब्सक्रिप्शन पहले ध्यान में रखें ये जरूरी 6 बातें
ऑनर मैजिकबुक एक्स16 (2023) 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 16-इंच फुल एचडी (1920x1080) IPS डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों इंटेल के 12वीं पीढ़ी के कोर i5-12450H प्रोसेसर से चलते हैं। इसमें 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
ये सीरीज 65W टाइप-सी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 60Whr बैटरी यूनिट पैक करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों मॉडल में एक वेबकैम, 2 यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक एचडीएमआई भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.