Google ने करोड़ों यूजर्स को फिर दिया बड़ा तोहफा! टीवी पर फ्री में देख पाएंगे 150 से ज्यादा Channels
Google TV Offer 150 free Channels: गूगल ने फिर एक बार अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार कंपनी यूजर्स के एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले गई है। जी हां, अब आप 150 से ज्यादा फ्री स्ट्रीमिंग चैनल्स का मजा अपने Google TV पर ले सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है। ये सभी चैनल सीधे आपके Google TV के होम स्क्रीन पर देखने को मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
कैसे हुआ ये सब संभव?
साल 2023 की शुरुआत में, Google TV ने Ad-सपोर्टेड फ्री चैनल्स को पेश करना शुरू किया था। इसका मतलब है कि आप बिना कोई अकाउंट बनाए या कोई ऐप डाउनलोड किए, अपने टीवी पर घंटों स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। चाहे आप Chromecast, TCL, Hisense या अन्य स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल करते हों, आपको बस अपनी होमस्क्रीन पर जाना है और आप टीवी का मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : OnePlus छोड़िए! Realme ला रहा है सस्ता और दमदार टैबलेट, 2K क्वालिटी में मिलेगा फुल मजा
कितने चैनल हैं और क्या-क्या देख सकते हैं?
शुरुआत में 80 चैनल्स के साथ शुरुआत करने के बाद, Google ने लगातार नए चैनल्स को ऐड किया है। आज, आपके पास 150 से ज्यादा चैनल्स हैं। इनमें बिलियर्ड टीवी, द राइफलमैन, ज़ुमो फ्री नेचर एंड वाइल्डलाइफ टीवी, द कॉनर्स और कई अन्य पॉपुलर चैनल्स भी शामिल हैं। हालाँकि, ये सभी चैनल फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध हैं। Google TV सिर्फ अपने खुद के चैनल्स तक ही सीमित नहीं है। यह Plex, Haystack News, PlutoTV जैसे अन्य प्लेटफॉर्म से भी फ्री कंटेंट ऑफर करता है।
आ रहा है Google TV Streamer
Google TV पर फ्री चैनल्स को अब "FreePlay" नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा, Google TV स्ट्रीमर जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जो आपके एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। अब आप बिना किसी झंझट के फ्री में टीवी चैनल्स देख सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.